*ग्रामीण विकास मंत्रालय के संयुक्त सचिव ने कल्याण गुरुकुल एवं अमृत सरोवर का किया निरीक्षण*
लातेहार अजय सिन्हा की रिपोर्ट
लातेहार:- कर्मा जिम्पा भूटिया संयुक्त सचिव ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार लातेहार पहुँचे l उपायुक्त लातेहार भोर सिंह यादव ने पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया l इसके पश्चात संयुक्त सचिव ने मनिका में संचालित कल्याण गुरुकुल का निरीक्षण किया l संयुक्त सचिव ने कल्याण गुरुकुल के प्राचार्य से गुरुकुल में संचालित कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम के बारे जानकारी लिया l कल्याण गुरुकुल के प्राचार्य निरंजन प्रसाद ने बताया कल्याण गुरुकुल, कल्याण विभाग के द्वारा संचालित किया जा रहा है l इस कल्याण गुरुकुल का संचालन पैन आईआईटी के द्वारा किया जा रहा है l वर्तमान में कल्याण गुरुकुल में अनुसूचित जाति /जनजाति बालिकाओं के लिए दो बैच संचालित किया जा रहा है l प्रशिक्षुओं को हुड जैकेट सिलाई का प्रशिक्षण दिया जा रहा है l संयुक्त सचिव ने गुरुकुल के प्राचार्य से प्रशिक्षण के उपरांत प्रशिक्षुओं के प्लेसमेन्ट के बारे जानकारी लिया l प्राचार्य ने बताया प्रशिक्षण के उपरांत प्रशिक्षुओं को गारमेंट कंपनियों में प्लेसमेंट दिलाया जाता है l संयुक्त सचिव ने प्रशिक्षण कक्ष, सिलाई मशीन एवं प्रशिक्षुओं के मेस का भी निरीक्षण किया l संयुक्त सचिव ने प्रशिक्षुओं से कहा लगन एवं तन्मयता के साथ प्रशिक्षण प्राप्त करें l
इसके पश्चात संयुक्त सचिव श्री कर्मा जिम्पा भूटिया ने सदर प्रखंड अंतर्गत ईचाक में निर्मित अमृत सरोवर का निरीक्षण किया l निरीक्षण के क्रम में उन्होंने सरोवर के गहराई, पानी के इनलेट एवं आउटलेट का जायजा लिया l उन्होंने अमृत सरोवर के किनारे पीपल, अर्जुन, नीम इत्यादि के पौधे लगाने का निर्देश दिया lनिरीक्षण के दौरान उपायुक्त लातेहार श्री भोर सिंह यादव, उप विकास आयुक्त श्री सुरेंद्र कुमार वर्मा, अपर समाहर्ता श्री आलोक शिकारी कच्छप एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे l

