*वृंदावन की होली के साथ सात दिवसीय भागवत कथा का हुआ समापन*
*धर्म और संस्कृति का ज्ञान और सम्मान राष्ट्र हित के लिए जरूरी :- अनुराग*
बरवाडीह :- प्रखंड मुख्यालय के प्राचीन पहाड़ी शिव मंदिर अंतर्गत शिवपुरी में राधारमण भागवत प्रचार मंडल के द्वारा 16 अगस्त से आयोजित प्रसिद्ध कथावाचक पंडित अनुराग कृष्ण शास्त्री के सात दिवसीय भागवत कथा का सोमवार की देर रात समापन हो गया । भागवत कथा की आखिरी दिन जहां भगवान कृष्ण के उनके परम मित्र सुदामा जी से मुलाकात की कहानी दिखाई गई वही भागवत कथा के समापन के पूर्व रात्रि लगभग 12:00 बजे भागवत कथा के झांकी कलाकारों के द्वारा वृंदावन की होली की झांकी पेश की गई जहां झांकी के आते ही वृंदावन के फूलों की होली शुरू हो गई जिसके बाद कार्यक्रम स्थल पर मौजूद सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुष श्रद्धालु झूमने लगे लगभग 2 घंटे से अधिक समय तक खेली गई वृंदावन की होली ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया । भागवत कथा के समापन के बाद अनुराग कृष्ण शास्त्री ने कहा कि आज के दौर में हम सभी को अपने बीच अपने बच्चों को बेहतर संस्कार देने के साथ-साथ अपनी धर्म और संस्कृति का ज्ञान देना भी राष्ट्र हित के लिए लाभदायक है क्योंकि हमारी सनातन संस्कृति एक दुनिया की सबसे पुरानी संस्कृति में से है जो हर किसी के सम्मान करना सिखाती है इसलिए बिना किसी भेदभाव के हम सभी को सभी का सम्मान करते हुए राष्ट्र हित के लिए काम करना चाहिए । कार्यक्रम के अंत के पूर्व कार्यक्रम स्थल पर मौजूद जिला परिषद सदस्य संतोषी शेखर स्टेशन प्रबंधक अनिल कुमार द्विवेदी मुख्य कालो देवी समेत अन्य अतिथियों के द्वारा भागवत कथा वाचक पंडित अनुराग कृष्ण शास्त्री समेत अन्य लोगों को सम्मानित करने का भी काम किया गया । वही प्रखंड के सैकड़ों लोगों ने भी पंडित अनुराग कृष्ण शास्त्री से दीक्षा ग्रहण करने का भी काम किया । इस दौरान निरंजन सिंह राकेश सिंह बबलू मिश्रा ,बुधराम, विकास कुमार, कन्हैया पाठक राजा कुमार, लव कुमार ज्ञान कुमार गोसाई अरविंद कुमार पांडे, सुधा दुबे ,रेखा पाठक , संध्या वर्मा ,अनामिका मेहता, समेत काफी संख्या में राधा रमन भागवत प्रचार मंडल के सदस्य मौजूद थे ।

