फरार कोयला तस्कर चतरा जिला से गिरफ्तार
बालूमाथ कौशर अली की रिपोर्ट
बालूमाथ : लातेहार जिला के बालूमाथ थाना पुलिस ने अवैध कोयला तस्कर मासियातु निवासी जाहिद मिया को गिरफ्तार कऱ लातेहार जेल भेज दिया गया है
प्राप्त जानकारी में बालूमाथ थाना प्रभारी प्रसान्त प्रसाद ने बताया कि मोहम्मद जाहिद पिता साबिर मियां ग्राम मासियातु बालूमाथ पर बीते 13 मार्च को अवैध कोयला तस्करी करने को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई थी जिसमे जाहिद मिया पिछले कई माह से फरार चल रहा था
जिसे चतरा जिला के परतापुर प्रखण्ड के चन्द्रिकला गांव से गिरफ्तार किया गया है केस अनुसन्धान कर्ता बालूमाथ थाना पु0अ0नि0 कुबेर साव ने बताया की गुप्त सुचना मिली थी की जाहिद मिया अपने मौसा चन्द्रिकला में छुपा हुवा है बालूमाथ थाना पुलिस के जवान व जिला चतरा से गठित टीम द्वारा गिरफ्तारी के लिए जाहिद मिया के मौसा के घर में छापा मारा गया जिसमे जाहिद मिया की गिरफ्तार कर लातेहार जेल भेज दिया गया है