Breaking
Mon. Feb 24th, 2025

जमशेदपुर कदमा ओल्ड फार्म एरिया सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमेटी अपने 87 बे वर्ष हेतु पूजा मंडप का किया भूमिपूजन

 

*आज आजादी के पूर्व 1936 में,शुरू हुआ कदमा ओल्ड फार्म एरिया सार्वजनिन दुर्गा पूजा कमेटी, 87 बे वर्ष पर प्रवेश करते हुए 2022 के दुर्गा पूजा हेतु पूजा मंडप का आज विधिवत मंत्रोच्चारण के साथ भूमि पूजन किया गया. झमाझम बारिश के बीच मां दुर्गा की आराधना करते हुए, सभी सदस्यों ने मिलकर भूमि पूजन संपन्न हुआ. एवं मां से आराधना करते हुए पूरा शहर जिस तरह से जलमग्न है, उस से जल्द से जल्द राहत मिले प्रार्थना किया गया. इस बार के पूजा विशेष में मंडप को काल्पनिक रूप देते हुए कांथी के कारीगरों द्वारा, आर.के.टेंट जमशेदपुर के सहयोग से बनवाया जा रहा है. वहीं विद्युत सज्जा का कार्य संभालेंगे मोनीषा लाइट जमशेदपुर. सोनारी निवासी खेम प्रकाश जी के द्वारा अपने सुपुत्री नन्ही परी आदित्री के मन्नत के तहत मां दुर्गा की प्रतिमा प्रदान किया जा रहा है. कदमा ओल्ड फार्म एरिया सार्वजनिन दुर्गा पूजा, अपने बहुचर्चित पारंपरिक विधि विधान के साथ पूजा अर्चना, वहां के वातावरण एवं एक पारिवारिक परिवेश के चलते अपना एक अलग पहचान बनाया है. इस शुभ मौके पर चेयरमैन दिलीप दास, प्रेसिडेंट सुदीप्तो मुखर्जी, पूजा कमेटी के कर्णधार बच्चु दा, प्रणव विश्वास, देबजीत सरकार, कालू मुखर्जी, प्रांतिक सरकार, राजेश, किरण, सोमनाथ गिरी, राजा, सैवाल, हरेन मुखर्जी, शुभंकर, संजीत सरकार, राजीव, हिमांशु, अजय, प्रद्युत कुमार कुंडू, संजय, रंजीत, दिलीप घोष. उपस्थित रहे

Related Post