पोटका प्रखंड अंतर्गत राजकीयकृत उच्च विद्यालय तिरिलडीह प्रांगण मैं अयोन आखड़ा और टाटा स्टील के टी सीसी एवं टी एस ऐफ के तत्वाधान में आज भूमिज भाषा स्कूल के लिए शिक्षक एवं समन्य चयन हेतु लिखित परीक्षा एवं ओरल परीक्षा लिया गया इस परीक्षा में कुल 95 छात्रों छात्राएं उपस्थित हुए जोकि पश्चिम बंगाल उड़ीसा एवं झारखंड राज्य उपस्थित हुए जो लोग इस परीक्षा से उत्तीर्ण होंगे वहीं अभ्यर्थी अपने-अपने क्षेत्रो के शिक्षक बनेंगे जिसकी समन्य एवं संचालन अयन आखाड़ा तीरीलडीह करेगी इस परीक्षा को संचालन एवं संपन्न करने हेतु सलाहकार समिति के सदस्य सिद्धेश्वर सरदार पर्यवेक्षक जयपाल सिंह सरदार हाड़ी राम सरदार एवं निर्मला सरदार ने किया परीक्षा के व्यवस्था करने वाले ओयोन आखरा के ट्रस्टी हरीश भूमिज ओयन आखड़ा के सचिव सुदर्शन भूमिज शत्रुघ्न सरदार हिमांशु सरदार कमलिपि सरदार आदि उपस्थित रहे आदि उपस्थित रहे