आम आदमी पार्टी ने किया बैठक, संगठन के विस्तार पर चर्चा ।
चंदवा संवाददाता मुकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट
चंदवा : चंदवा के पथ निर्माण विभाग के सभागार में आम आदमी पार्टी ने संगठन के विस्तार को लेकर एक दिवसीय बैठक किया है। बैठक में जिला संयोजक परमेश्वर गंझू ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी का पहला उद्देश्य जन समस्याओं का समाधान करना है ।

पार्टी के कार्यकर्ता व पदाधिकारी जन समस्याओं को लेकर गांव शहरों में भ्रमण करेंगे तथा उनकी समस्याओं के निदान को लेकर प्रयासरत रहेंगे। जिला संयोजक ने कार्यकर्ताओं को पार्टी के निर्देशानुसार ईमानदारी पूर्वक कार्य करने का सलाह भी दिया है।

