Breaking
Tue. Dec 16th, 2025

*भाजपा जुगसलाई मंडल ने श्रधेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि मनाई ।*

जमशेदपुर – आज भारतीय जनता पार्टी जुगसलाई मंडल द्वारा मंडल अध्यक्ष हेमेंद्र जैन (हन्नु) के नेतृत्व में चौक बज़ार जुगसलाई स्थित अरिहंत काम्प्लेक्स में भारत रत्न परम श्रद्धये अटलबिहारी वाजपेयी जी की अमरचित्र पर मंडल के कार्यकर्ताओं द्वारा पुष्पांजलि अर्पित कर उनकी पुण्यतिथि मनाई गई । कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सबसे पहले सबका स्वागत किया और कहा कि अटलजी एक ऐसे व्यक्तित्व थे जिन्होंन कभी सत्ता का लोभ नही किया, वे हमेशा देश स्वांगिर्ण विकास और अंत्योदय की सोच के साथ राजनीति किया । वे अपने ही दल के नही बल्कि विपक्षी दलों के भी लोकप्रिय नेताओं में आते थे । उनकी छवि हमेशा बेदाग रही, वे भारतीय जनसंघ के संस्थापक सदस्यों में से रहे । कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को पूर्व मंडल अध्यक्ष श्री जोशी ने भी संबोधित किया । श्री जोशी ने कहा कि अटल जी एक कुशल राजनेता के साथ साथ एक प्रखर वक्ता भी थे जिन्हें सुनने के लिए दल के कार्यकर्ताओं के अलावा दूसरे दल के लोग, देश की जनता भी सभा मे जाते थे । वे कभी सत्ता के लोभ के लिए राजनीत नही किये । वे एक कुशल व्यक्तित्व के धनी थे । श्री जोशी ने कहा कि वाजपेयी जी ऐसे व्यक्तित्व के धनी थे जिन्होंने अपने पूरे जीवन काल में अपना परिवार नही बसाया बल्कि पूरे देश को ही अपना परिवार बना लिया और उम्रभर देश के लिए कार्य किया और देश के लिए जिया । पूर्व मंडल अध्यक्ष अनमोल शर्मा जी ने भी कहा कि जब तक ये धरती है अटल जी हमेशा सबकी यादों में जीवंत रहेंगे । श्री शर्मा ने कार्यकर्ताओं को आज के दिन प्रतिज्ञाबद्ध होकर अपने जीवन में वाजपेयी जी की जीवनशैली को चरितार्थ करने का आग्रह किया । कार्यक्रम का संचालन महामंत्री सुनील शर्मा ने किया और धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम संयोजक सह किसान मोर्चा के महामंत्री नितिन झा ने किया । आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से मंडल के वरिष्ठ नेता सह अनुसूचित जन जाती मोर्चा के जिला कोसाध्यक्ष चंद्रशेखर दास, मंडल उपाध्यक्ष शेखर शर्मा, महामंत्री सुनील शर्मा, मंत्री पिंटू सैनी, मीडिया प्रभारी विष्णु सोनकर, किसान मोर्चा महामंत्री नितिन झा, सोशल मीडिया प्रभारी विजय शर्मा, किसान मोर्चा उपाध्यक्ष अनूप खां, मंत्री इंदर तिवारी, सुनील साहू, संजीत पांडेय, ऋषिकेश कुमार, दीपक रमुक़ा, नटवर गनेडिवाल, शुभम शर्मा, अजय दास, रोहित सिंह, बलभद्रो बेहरा, सोनू कुमार, पवन राजपूत आदि कार्यकर्ता उपस्तिथ थे ।

Related Post