“आज आज़ादी के 75 वें वर्ष को पुरा देश अमृतमहोत्सव के रूप में मना रहा है इसी कड़ी में “राजस्थान युवक मंडल “ज़ूगसलाई द्वारा 15 अगस्त “स्वतंत्रता दिवस “ के अवसर पर ज़ोरशोर से अमृतमहोत्सव मनाया गया ! इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया ।मंडल के सदस्यों एवं
राजस्थान युवक मंडल द्वारा संचालित बाल भारती उच्च विद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षिकाओ द्वारा
सुबह 7.30 बजे प्रभातफेरी निकाली गई !
8.30 बजे मंडल के अध्यक्ष श्री राजकुमार बरवलिया द्वारा झंडोत्तोलन किया गया साथ में मंडल के पदाधिकारीगण ,पूर्व पदाधिकारीगण एवं सदस्य उपस्तिथ थे ।बाल भारती विध्यालय के द्वारा आयोजित देशभक्ति सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारम्भ मंडल के पदाधिकारी ,सदस्यों एवं प्राचार्या द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया ! मंडल के अध्यक्ष राजकुमार बरवलिया,महासचिव किशोर तापडिया ,विद्यालय सचिव संगीता मित्तल, सांस्कृतिक सचिव पवन गनेडिवाल, पूर्वविद्यालय सचिव प्रभा पाडिया एवं हरी मित्तल आदि ने अपने आशीर्वचन दिए । इस अवसर पर राजेश रिंगसिया,राजकुमार जैन , इश्वर गुप्ता,बनवारी खंडेलवाल,मुरारी अग्रवाल ,सत्यनारायण अग्रवाल(मुन्ना)नमिता मित्तल अरुण अग्रवाल राजेश जैसुका,सुनील रिंग्सिया संजय अग्रवाल एवं अन्य सदस्यगन आदि उपस्तिथ थे ! उपरोक्त जानकारी सचिव (PRW) दीपक अग्रवाल रामुका ने दी.
आज़ादी के 75 वें वर्ष को पुरा देश अमृतमहोत्सव के रूप में मना रहा है इसी कड़ी में “राजस्थान युवक मंडल “ज़ूगसलाई द्वारा 15 अगस्त “स्वतंत्रता दिवस “ के अवसर पर ज़ोरशोर से अमृतमहोत्सव मनाया गया

