Breaking
Sun. Feb 23rd, 2025

*‘‘एक शाम देश के नाम‘‘-देशभक्ति गीत संध्या का आयोजन सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री एवं कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया टेªडर्स के संयुक्त तत्वावधान में चैम्बर भवन में*

आज संध्या आजादी के अमृत महोत्सव पर सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री एवं कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया टेªडर्स के संयुक्त तत्वावधान में संध्या चैम्बर भवन के सभागार में ‘‘एक शाम देश के नाम‘‘-देशभक्ति गीत संध्या का आयोजन किया गया। देशभक्ति गीत संध्या में कलाकारों के द्वारा देशभक्ति गीत की प्रस्तुति ने उपस्थित सदस्यों का मन जोष से भर दिया। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में धालभूम के अनुमंडलाधिकारी श्री संदीप कुमार मीणा, भा.प्र.से ने उपस्थित होकर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि आज देश आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर अमृत महोत्सव मना रहा है और देश तरक्की की ऊँचाईयों को छू रहा है, इसमें व्यवसायियों और उद्यमियों का महत्वपूर्ण योगदान है। आज दुनिया आशा भरी नजरों से भारत की ओर देख रही है। हमें इस आजादी को कायम रखते हुये देश को यूं ही आगे बढ़ाना है। देश के प्रत्येक नागरिक में देशभक्ति की गंगा बहानी है।

इस अवसर पर चैम्बर अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने उपस्थित अतिथियों एवं व्यापारी, उद्यमियों का स्वागत करते हुये उन्हें इस आजादी के अमृत महोत्सव की शुभकामनायें देते हुये कहा कि आज देश आजादी का 75वां वर्ष पूरा कर रहा है। इस कालखंड में देश ने बहुत कुछ देखा और आज विकास की नई गाथा लिख रहा है। उन्होंने कहा कि अगर हमारा देष यूं ही विकास की राह पर चलता रहा तो वह दिन दूर नहीं जब हमारा देश फिर से विश्वगुरू बनेगा और दुनिया को एक नई राह दिखायेगा। इस मौके पर उन्होंने सभी व्यवसायियों एवं उद्यमियों को अपने-अपने घरों एवं प्रतिष्ठानों में तिरंगा झंडा लगाने का भी आग्रह किया।

कार्यक्रम में कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया टेªडर्स के सचिव अध्यक्ष सुरेश सोंथालिया ने भी देशभक्त्ति गीत संध्या में उपस्थित सदस्यों को संबोधित करते हुये कहा आजादी के 75 वर्ष पूरा होने पर देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। हमें आजादी के लिये प्राण न्योछावर करने वाले शहीदों को याद कर प्रण लेना चाहिए कि देष की प्रगति में हमे अपना पूर्ण योगदान देना है और इस आजादी को कायम रखना है।

कार्यक्रम में अतिथि के रूप में ज्वेलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष विपिन भाई अडेसरा, समाजसेवी रमेया अग्रवाल, मजदूर नेता राकेश्वर पांडे एवं हिन्दू पीठ के अरूण सिंह उपस्थित थे।

इस मौके पर अध्यक्ष विजय आनंद मूनका, पूर्व अध्यक्ष सुरेश सोंथालिया, मानद महासचिव मानव केडिया, उपाध्यक्ष नितेश धूत, दिलीप गोलेच्छा, महेश सोंथालिया, मुकेश मित्तल, सचिव अनिल मोदी, पीयूष चौधरी, सांवरमल शर्मा, सत्यनाराण अग्रवाल, भरत वसानी, मोहिन मूनका, अमीष अग्रवाल, विष्णु गोयल, रमेश सोंथालिया, बी.एन. शर्मा, पवन शर्मा, अनिल चौधरी, राहुल चौधरी, मनोज गोयल, किशन संघी, आनंद चौधरी, लिपु शर्मा, रामू देबुका, पवन नरेडी, पवन देबुका, सुधीर सिंह, मनोज चेतानी, विनोद शर्मा, अरूण सोंथालिया, पवन देबुका, नवीन अग्रवाल, अनिल रिंगसिया के अलावा काफी संख्या में सदस्यगण उपस्थित थे।

Related Post