लोहरदगा जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वधान में आजादी के 75 वें वर्षगांठ के उपलक्ष पर गौरव यात्रा का आज चौथा दिन
*आज दिनांक 12 अगस्त 2022 को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार लोहरदगा जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वधान में आजादी के 75 वें वर्षगांठ के उपलक्ष पर गौरव यात्रा का आज चौथा दिन भंडारा प्रखंड के बैमारी ग्राम से शुरू होकर अंबेरा, हाटी, कुम्हारिया, ग्राम होते हुए ग्राम अकाशी पहुंचा तत्पश्चात आकाशी से होते हुए ग्राम नरौली, उतका, एवं कैरो में समाप्ति की गई आज के इस गौरव यात्रा में झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष पूर्व विधायक सह मंत्री श्री बंधु तिर्की जी विशेष रूप से शामिल हुए जहां उन्होंने कई गांव के ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि आज हम आजादी के 75 वें वर्षगांठ मना रहे हैं लाखों वीर सपूतों के संघर्ष, त्याग, कुर्बानी के पश्चात देश को आजादी मिली ऐसे वीर सपूत शहीदों के सर्वोच्च बलिदान को आज नमन करने और श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए पूरे देश में कांग्रेस पार्टी गौरव यात्रा के माध्यम से लोगों के बीच जा रही हैं उन्होंने कहा कि आजादी की लड़ाई में इस क्षेत्र के कई वीर सपूतों ने भी अपनी जान की आहुति दी है वर्तमान में केंद्र मैं बैठी मोदी सरकार और आर एस एस के लोग उन वीर सपूतों के बलिदान को भुलाने का काम कर रही है और इतिहास को बदलने का काम किया जा रहा है ये वही लोग हैं जो आजादी के बाद तिरंगे को कभी अपनाया नहीं बल्कि अपमान किया आज यही लोग देशवासियों को देशभक्ति सिखा रहे हैं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे इनके आदर्श हैं इतिहास और संविधान में छेड़छाड़ किया जा रहा है मैं कह सकता हूं कि लोकतंत्र को आज ज्यादा खतरा इन्हीं लोगों से है यह सच है कि देश को आजादी दिलाने में कांग्रेस के योगदान को कोई नकार नहीं सकता और इस देश के नवनिर्माण में देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के योगदान को कोई भुला नहीं सकता आज के युवा पीढ़ी को आजादी के इतिहास को जानना होगा विगत 8 वर्षों में जिस तरह मोदी जी ने देश को बेचने का काम किया है और देश को आर्थिक बदहाली की ओर ले जाने का काम केंद्र सरकार कर रही है जिस वादे के साथ मोदी जी ने सत्ता प्राप्त की थी आज तमाम वादे झूठे साबित हुए बेतहाशा महंगाई और बेरोजगारी ने आम आदमी और मध्यम वर्ग का जीना मुहाल कर दिया है उन्होंने लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि आगामी 2024 में ऐसे झूठे और जुमला बाजो से सावधान रहना है और इन्हें सबक सिखाना है। पदयात्रा कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष सुखेर भगत वरिष्ठ कांग्रेसी नेसार अहमद जगदीप भगत सलीम अंसारी तनवीर गौहर भंडरा प्रखंड कांग्रेस के अध्यक्ष डोमना उरांव कैरो प्रखंड अध्यक्ष अनीस अहमद जुगल भगत, तबरेज मिरदाहा अंसार अहमद हरिदास उरांव वासुदेव उराव विजय चौहान रंजन उरांव अयूब अंसारी छेदी अंसारी खुर्शीद अंसारी हैदर अंसारी नारायण उरांव मुजाहिद अंसारी देवदत्त प्रजापति रोहित प्रजापति बुधराम उरांव अनवर अंसारी नईम अंसारी महताब आलम बलराम साहू जोरावर खान मुस्लिम अंसारी सनीयारों उरांव प्यारी उरांव विमला उरांव सुखी उरांव विनीता उरांव राजमुनी उराव संतोषी उरांव सहित सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता पदयात्रा में शामिल हुए*।