महुआडांड़ में मोहर्रम का त्यौहार को लेकर निकाली गई जुलूस, या अली या हुसैन के नारे से गूंजा महुआडांड़।
महुआडांड़ संवाददाता शहजाद आलम की रिपोर्ट
महुआडांड़ में मुहर्रम त्योहार को लेकर को लेकर जुलूस निकाला गया। यह जुलूस जरहाटोली से प्रारंभ होकर,गुरगुटोली, अम्वाटोली, डीपाटोली महुआडांड़ बिरसा चौक फुलवार बगीचा,बिरसा मुंडा चौक, रामपुर चौक होते हुए दीपाटोली पहुंची और उसी रास्ते से पुण: वापस जरहा टोली पहुंचा। इस दरमियान आजाद मार्केट गांधी चौक, बिरसा चौक, रामपुर चौक, दीपाटोली में लाठी तलवार भाला गड़ासा से लोगों ने खूब करतब दिखाए। जुलूस घूमने के दौरान या अली और या हुसैन के नारे से पूरा महुआडांड़ गूंज उठा। जहां जहां से जुलूस गुजर रही थी वहां के लोगों के द्वारा जुलूस के लिए शरबत पानी नाश्ता वगैरह का इंतजाम किया गया था। वही सभी इमामबाड़ा में फातिहा कर लोगों के बीच में भी बांटे जा रहे थे। इस दौरान सदर फहीम खान, मुहर्रम कमेटी के जनरल खलीफा बशारत अली, रानू खान, संरक्षक शहजाद आलम, नुरुल अंसारी, तनवीर अहमद उर्फ रिंकू, तनवीर उर्फ रानू, शमशाद अहमद, शाहिद कमाल, समेत सैकड़ों की संख्या में लोग जुलूस में शामिल हुए और जुलूस को कामयाब बनाया। सभी लोगों को अंजुमन कमेटी व मोहर्रम कमेटी के और से बधाई एवं धन्यवाद दिया गया।

