महुआडांड़ प्रखंड में धुमधाम से मना आदिवासी दिवस।
महुआडांड़ संवाददाता शहजाद आलम की रिपोर्ट
महुआडांड़ प्रखंड में विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर छेछाड़ी आदिवासी युवा जागृति मंच महुआडांड़ के तत्वावधान में मंगलवार को मोटरसाइकिल जुलूस,व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस अवसर पर मोटर साइकिल जुलूस शहीद चौक में माल्यार्पण कर शुरू हुई जिसके बाद जुलूस प्रखंड परिसर पहुंची,प्रखंड परिसर स्थित जीतू किसान,मिट्ठू किसान की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया साथ ही बिरसा चौक पर भगवान बिरसा मुंडा के प्रतिमा में माल्यार्पण कर मोटरसाइकिल रैली बिरसा चौक से निकलकर चेतमा गांव पहुंची जहां सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें नाच गान सहित पर्यावरण संरक्षण एवं आदिवासी के अधिकार की बात की गई।

चेतमा ग्राम में आयोजित हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम
विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर प्रखंड अंतर्गत चेतमा ग्राम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्थानीय विधायक रामचंद्र सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। मुख्य अतिथि का स्वागत आयोजको ने शॉल ओढ़ाकर और पारंपरिक तरीके से किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में विधायक रामचंद्र सिंह ने शहीद विंसेंट खाखा और मार्टिन लकड़ा के परिजनों को शॉल ओढ़ाकर और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।इस मौके पर लोगो को संबोधित करते हुए विधायक रामचंद्र सिंह ने विश्व आदिवासी दिवस की शुभकामनाएं दी साथ ही आज के हालात में सभी आदिवासी समुदाय के लोगो से सजग और सतर्क रहने का आह्वान किया।वही युवा जागृती मंच के विनोद गुरुजी ने लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि आदिवासी ही प्रकृति के रक्षक हैं,और हमारी संस्कृति ही आदिवासी की पहचान है इसलिए जल जंगल व जमीन की रक्षा करें।सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रखंड की 13 गांव की टीम के बीच आदिवासी डांस मुकाबला हुआ साथ ही 11 बच्चो के बीच आदिवासी फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। मंच का संचालन प्रो कृति और प्रवीण एक्का ने किया।इस मौके पर उपरोक्त लोगो के अलावा बीडीओ अमरेन डांग, कार्यपालक दंडाधिकारी जितेंद्र कुमार, प्रखंड प्रमुख कंचन कुजूर, उप प्रमुख अभय मिंज, इफ्तेखार अहमद समेत कई लोग मौजूद थे।

