पोटका प्रखंड के तेंतला पंचायत स्थित उच्च विद्यालय गितिलता के विद्यार्थियों को सरकार की तरफ से निःशुल्क किताब नहीं दि जाती है क्योंकि उक्त विद्यालय सरकार की मान्यता प्राप्त अनुदानित विद्यालय है। जिसके कारण गरीब बच्चों को पढ़ाई में काफी दिक्कतों की सामना करनी पड़ती है। बीते दिनों उक्त विषय की जानकारी जब एक विशेष कार्यक्रम के माध्यम से पूर्व जिलापार्षद करुणा मय मंडल को मिली तो उन्होंने गाजुड़ संस्था के संस्थापक जन्मेज्जय सरदार को उक्त विषय की जानकारी देते हुये गितिलता उच्चविद्यालय में अष्टम, नवम एवं दशम वर्ग के विद्यार्थियों को सभी प्रकार की किताबें कम से कम दो दो सेट उपलब्ध करवाने की अनुरोध किये। जिसके तहत आज श्री जन्मेज्जय सरदार जो उनके संस्था के अन्य सदस्यों के साथ उपस्थित हुये साथ ही विद्यालय के प्रबंधन समिति के अध्यक्ष शशधर सरदार के हाथों अष्टम, नवम एवं दशम वर्ग के दो दो सेट किताबें प्रदान किये। साथ ही सष्ठ एवं सप्तम वर्ग की किताबें भी बहत जल्द उपलब्ध करवाने की बातें कही। विद्यालय में छोटा सा ही सही फिर भी अतिथिओं के स्वागत से लेकर पूरे कार्यक्रम मनमोहक रहा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुये पूर्व पार्षद श्री मंडल ने बोले उच्च विद्यालय गितिलता शिक्षा की दृष्टिकोण से पोटका में अपना एक अलग पहचान रखती है जिसकी प्रमाण इसकी ऊत्तम परीक्षाफल से ही मिलती है – बावजूद इसके संसाधनों की कमी के कारण बहत सारी मूल भुत समस्यायें यँहा मौजूद है – वैसे ही एक समस्या किताब की समस्या थीं जो आज गाजुड़ संस्था के संस्थापक सह एल.आई.सी.के प्रशासनिक पदाधिकारी जन्मेज्जय सरदार द्वारा कुछ हद तक समाधान कि गई। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जन्मेज्जय सरदार द्वारा अपनी छात्र जीवन की बातें याद करते हुये विद्यार्थियों को बोले मुझे अहसास है की गरीबी के साथ पढ़ाई करना कितनी कठिन संघर्ष है – तभी तो जैसे ही मंडल जी द्वारा ये सुचना मुझे प्राप्त हुआ तो मैंने आपके लिये किताब लेकर पँहुचे। श्री सरदार जी बोले शिक्षा ही एक ऐसी साधन है जिसके माध्यम से हम हर स्तर पर परिवर्तन ला सकते हैं – जीवन को सुंदर बना सकते हैं। अवैतनिक मात्र सरकार की सामान्य सहयोग से संस्थान में जान फूंकने वाले सभी शिक्षा प्रेमी शिक्षक शिक्षिकाओं की अकपट सेवा पर आभार व्यक्त करते हुये उन्हें आश्वस्त करते हुये बोले आज से हम भी आपके साथ हैं हर मुमकिन सहयोग के लिये सदैव तत्पर रहेंगे। इसी विद्यालय के पूर्व विद्यार्थी लेदेम मार्डी भी विद्यालय की सराहना किये साथ ही सहयोग की भरोसा दिलवाये। संस्था के दूसरे सदस्य स्नेहाशीष राणा ने भी कार्यक्रम को संबोधित किये। कार्यक्रम में गाजुड़ संस्था के संस्थापक जन्मेज्जय सरदार, पूर्व जिलापार्षद करुणा मय मंडल, लेदेम मार्डी, स्नेहाशीष राणा,तापस कुमार गोप, प्रबंधन समिति के अध्यक्ष शशधर सिंह, दुर्गा चरण गोप, प्रधानाध्यापक नीलमोहन भंज पुरान, दिनेश महतो, भूपेश रंजन भकत, रबिन्द्र नाथ पाल, राश बिहारी महतो, रूपी मुर्मू, सावित्री मुर्मू, जगजीवन सरदार आदि। उपस्थित रहे
गीतीलता उच्च विद्यालय के विद्यार्थियों को मिला किताब गाजुड़ संस्था ने बढ़ाई सहयोग की हाथ

