*सरना घेराबंदी में अनियमितता की शिकायत पर निरीक्षण करने पहुँचे जिला परिषद सदस्य*
*गारू प्रतिनिधि, प्रखंड के बारेसांढ़ पंचायत के डेढ़गांव ग्राम में सरना स्थल की घेराबंदी में घटिया सामग्री लगाये जाने की शिकायत पर सोमवार को जिला परिषद सदस्य जीरा देवी तथा बीस सूत्री अध्यक्ष कार्यस्थल पर पहुंचे। कार्यस्थल पर उन्होंने ग्रामीणों से बात चीत भी किए।
कार्य में उपयोग हो रहे मटेरियल की गुनवता पर उन्होंने चिंता व्यक्त करते हुए कहा की जनजातियों को खिला पिलाकर अधिकारी और ठीकेदार लोग अपने मनसूबे पर कामयाब होते जा रहे हैं। बंगला ईंट तथा मिट्टी में ही टाई का उपयोग नहीं होना बताया। आगे उन्होंने बतायी की उन्होंने फोन के माध्यम से आईटीडीए कनीय अभियंता से बात की तथा उन्होंने कार्य में सुधार नहीं होने पर उपायुक्त से शिकायत करने का बात कहा।

मौके पर प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष कमरुद्दीन खलीफा भी मौजूद थे। इधर बृहस्पतिवार को भी मौके पर चिमनी ईट के साथ बंगला ईट का प्रयोग धरले से जारी है । संवाददाता द्वारा बात करने पर आईटीडीए कनीय अभियंता ने कुछ भी जवाब नही दिए और मोबाइल स्विच ऑफ कर लिए ।


