आदित्यपुर और गम्हरिया के जन वितरण प्रणाली के दुकानों के लिए जुलाई माह का सरकारी राशन आवंटन मंगलवार को प्राप्त हुआ है. इस संबंध में गोदाम प्रभारी अभिषेक हाजरा ने कहा इस माह जुलाई का अनाज आवंटन प्राप्त हुआ है ,जिसमें पीएम कोटे का भी अनाज मिला है, कल से सभी दुकानदारों के दुकान तक अनाज का आवंटन भेजा जाएगा.
वहीं इस संबंध में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सह बीडीओ गम्हरिया मारुति मिंज ने कहा कि जून से पीएम कोटे के राशन कटौती कर भेजे जा रहे हैं, गोदाम प्रभारी पर दोष निराधार है. अगर उन्हें अनाज मिलेंगे तो अवश्य दुकानदारों को उनके कोटे का भरपूर राशन भेजा जाएगा.
गम्हरिया : प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने कहा जून से पीएम कोटे के राशन कटौती कर भेजे जा रहे हैं, गोदाम प्रभारी पर दोष निराधार

