आय वृद्धि को लेकर ईको विकास समिति को पांच कैपीगं टेन्ट दिया गया
महुआडांड़ संवाददाता शहजाद आलम की रिपोर्ट
महुआडांड़ वन क्षेत्र के नेतरहाट ईको विकास समिति के सदस्यों को आय में बृद्धि के पांच कैपीगं टेन्ट का वितरण किया गया।
जिसमें दस कम्बल, दस कुर्सी, टेबल टाकिया , दूरबीन सहित कई अन्य सामाग्री का वितरण किया गया ।मौके पर रेज़र वृन्दा पाण्डेय, वन पाल अजय टोप्पो, मुखिया रामबिशुन नागेशिया सहित ईको विकास समिति के सदस्य उपस्थित थे ।