Breaking
Sun. Jan 11th, 2026

टोरी रेलवे फाटक के समीप वृद्ध की ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत

*टोरी रेलवे फाटक के समीप वृद्ध की ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत..*

चंदवा संवाददाता मुकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट

चंदवा।चंदवा बरकाकाना बरवाडीह रेलखंड पोल संख्या 184/ 18 के समीप अहले सुबह घटना घटी है।

मिली जानकारी के अनुसार वृद्ध

मृतक टोरी परिसर में ही रह कर भीख मांग कर गुजारा कर रहा था कुछ लोग का कहना है। कि वृद्ध व्यक्ति यूपी का भाषा बोलता था। और। भिक्षा मांग कर अपना भरण-पोषण करता था। कुछ लोगों का कहना है कि किसी सवारी गाड़ी में यह ब्रिज सड़क था रेलवे क्रॉसिंग के पास उतारने के चक्कर में ट्रेन की चपेट में आ गया इधर आरपीएफ इंपेक्टर दीपक कुमार का कहना है। कि हमलोग बहुत पता लगाए परंतु शव की पहचान नही हो पाई है। इसके साथ ही शव को जीआरपी को सौप दिया गया।

Related Post