Breaking
Sun. Jan 11th, 2026

टोरी जंक्शन कोयला जंक्शन बन कर रह गया है रवि डे

*टोरी जंक्शन कोयला जंक्शन बन कर रह गया है रवि डे*

चंदवा संवाददाता मुकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट

चंदवा।चंदवा झारखंड विकास समिति के बैनर तले चंदवा के समाजसेवी रवि कुमार डे के नेतृत्व में 11सूत्री मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना एवं प्रदर्शन तथा पुतला दहन किया गया इसी दौरान समाजसेवी रवि कुमार डे ने कहा कि धनबाद रेल प्रशासन टोरी जंक्शन को कोयला जंक्शन बनाकर रख दिया है हर दिन इस जंक्शन से हजारों कोयला भरा मालगाड़ी आती और जाती है परंतु टोरी जंक्शन पर नागरिक सुविधा का घोर अभाव है झारखंड विकास समिति के बैनर तले हम सभी चंदवा वासी लगातार सुविधा का मांग करते आ रहे हैं और आज भी 11सूत्री मांगों को लेकर कर रहे हैं जिसमें टोरी रेलवे जंक्शन के पूर्वी छोर पर रेलवे फाटक के पास अंडर पास की व्यवस्था हो जंक्शन के पूर्वी छोर पर यात्रियों के आने जाने के लिए फुटओवर ब्रिज की व्यवस्था हो टोरी जंक्शन पर राजधानी एक्सप्रेस का ठहराव हो लातेहार स्टेशन पर पहले की भांति सभी यात्री ट्रेन का ठहराव हो टोरी जंक्शन पर इंटरसिटी एक्सप्रेस और संतरागाछी अजमेर शरीफ एक्सप्रेस को नियमित खराब हो चंदवा शहर की ओर रेल टिकट काउंटर खोलने की व्यवस्था हो टोरी रेलवे परिसर में एंबुलेंस की व्यवस्था तथा अस्पताल और डॉक्टर दवा की व्यवस्था हो टोरी शिवपुर लाइन पर सवारी गाड़ी चलाने की कार्य किया इस तरह से 11 सूत्री मांगों को लेकर टोरी रेलवे जंक्शन पर समिति के लोगों ने धरना और प्रदर्शन के साथ पुतला दहन किया और कहा कि अगर रेल प्रशासन सांकेतिक आंदोलन से नागरिक सुविधा बहाल नहीं करती है तो समिति अगली बार उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी और जिसकी जबाब देहि रेल प्रसाशन की होगी। इसलिए रेल प्रशासन से आग्रह करना है कि सभी बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए व्यवस्था को बहाल किया जाए समिति के लोगों ने टोरी जंक्शन के टीआई संजय कुमार और आरपीएफ के इंस्पेक्टर दीपक कुमार को मांग पत्र भी सौंपा है मौके पर रामयश पाठक सतेंद्र यादव विजय कुमार दुबे नीलम देवी प्रमोद कुमार साहू रामवृक्ष प्रजापति बनवारी साहू इंद्रजीत शाह उर्फ बंटी राजू साहू संदीप टोप्पो मोती राम संजय साहू बिनय कुमार समेत बड़ी संख्या में लोग कार्यक्रम में उपस्थित थे।

Related Post