चंदवा के कामता पंचायत मे करीब तीस चापानल जलमीनार खराब
चंदवा संवाददाता मुकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट
*परहैया टोला व भुसाढ मे दुषित पानी पीने को विवश हैं ग्रामीण*
चंदवा। चंदवा प्रखण्ड के कामता पंचायत के ग्राम दामोदर की परहैया टोला और महुड़र टोला का पंचायत समिति सदस्य अयुब खान ने शुक्रवार को दौरा कर ग्रामीणों से मुलाकात की, ग्रामीण तिजू परहैया, राजेश परहैया, दिलीप परहैया, सबीता देवी, जलींदर परहैया व अन्य ने राशनकार्ड और पेंशन समेत आदि समस्या से अवगत कराया,
महुड़र के कुलेश्वर उरांव,मनोज उरांव, रंथु उरांव, सुनीता देवी, मुनीयां देवी ने पानी की समस्या उत्पंन्न होने की बात कही, कहा की करीब चार महीना से टोले की जलमीनार खराब पड़ा हुआ है, दूर के खेत की कुआं से पानी लगाकर किसी तरह प्यास बुझा रहे हैं, पानी की समस्या से हम लोग जूझ रहे हैं, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग इतना उदाशीन है कि दिनांक 19 जुलाई को हुई प्रखंड पंचायत समिति की बैठक में पंचायत में खराब पड़े चापानलों को ठीक कराने और शहरी जलापूर्ति को चालू कराने के लिए लिखित शिकायत की गई थी इसके बाद भी अबतक एक भी खराब चापानल नहीं बनपाया न ही शहरी जलापूर्ति चालू हुई इसके कारण लोग पानी संकट से जूझ रहे हैं,
चटुआग के परहैया टोला, अठुला व भुसाढ में ग्रामीण दुषित पानी पीने को विवश हैं, विभाग के घोर लापरवाही के कारण कई महीनों से खराब पड़े चापानलों को ठीक नहीं किया जा सका है, खराब चापानल को ठीक कराने के लिए पंचायत समिति सदस्य क्या डीसी सीएम और पीएम से गुहार लगाएं, जिस स्थानों पर चापानल खराब है उसमें
कामता में मस्जिद स्थित रियाजूल खान, पतराटोली आंगनबाड़ी केंद्र, बाबा खान, तौहीद खान, देवीमंडप,
बेलवाही सतार खान,
परसाही चंद्रिका गंझु, ननकू मियां,
भुसाढ जेम्स धनवार,
भंडारगढ़ा के पारगढ़ा में दसंई गंझु, देवकुमार भोगता, रामलाल गंझु, संजीवन भोगता, लूरका गंझु,
हिसरी के सुयापतरा टोला में जयजीत मिंज, राजेश नायक, हिसरी आंगनबाड़ी केंद्र स्थित विजय नायक, बलदेव उरांव,
दामोदर पोस्ट आफिस के पास सरयु भगत, गनेश भगत, दरंगागढ़ा टोला में स्व0 चलितर उरांव,
परहैया टोला के कार्तीक परहैया, खदीया परहैया,
जोब्या में ग्राम प्रधान सुले उरांव, राजू उरांव, धुरु उरांव,
अंम्बादोहर महेश उरांव, मनीजर उरांव, फूलसहाय उरांव, स्कूल के नीम पेड़ के पास, टूनटुन उरांव, निकोलस बाड़ा, रतिलाल उरांव के घर के पास शामिल हैं, अयुब खान ने पंचायत में खराब पड़े चापानलों को तत्काल ठीक कराने की मांग उपायुक्त महोदय श्री भोर सिंह यादव से की है।

