Breaking
Wed. Dec 17th, 2025

पोखरी कलां में हाजी मुमताज अली की अध्यक्षता में मोहर्रम इंतजामिया कमेटी कि बैठक हुई सम्पन्न

पोखरी कलां में हाजी मुमताज अली की अध्यक्षता में मोहर्रम इंतजामिया कमेटी कि बैठक हुई सम्पन्न

बेतला बरवाडीह संवाददाता अकरम अंसारी की रिपोर्ट

बेतला/बरवाडीह :- बरवाडीह प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पोखरी कला ग्राम में आज शनिवार को बरामदा चौक पर हाजी मुमताज अली के अध्यक्षता में बैठक की गई। जिसमें कमिटी के द्वारा सर्व सहमति से जेनरल खलीफा का चयन मो० सुभानी अंसारी तथा नाईब खलीफा का चयन मो० हदीस अंसारी को चयन किया गयाकमिटी गठन के बाद  पोखरी कलां के कर्बला में कमिटी के लोगों द्वारा व चयनित जेनरल खलीफा मन्नान अंसारी व नायफ खलीफा मोजिबुल रहमान ने संयुक्त रूप से कर्बला में   सभी  के साथ  जाकर चादरपोशी भी किया । जिसमें क‌ई लोग शामिल थे।

 

एवं ताजियादार सदस्य में रेयाज मियां , मुस्ताक अंसारी , सलीम अंसारी, महबुब आलम शाही,समसुल अंसारी, अफ़ज़ल अंसारी,डा०जमाल अख्तर, इस्लाम अंसारी,महफुज अंसारी,हसीबुल अंसारी, कुतुबुद्दीन अंसारी,अयुब अंसारी ,शेर मोहम्मद अंसारी, जगदीस सिंह तजयादार को सदस्य बनाया गया वहीं मौके पर हाजी मुमताज अली ने कहा कि हम सभी हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मुहर्रम का त्योहार धुमधाम से मनाया जायेगा जिसमें सरकार के दिशा निर्देश के अनुसार त्योहार को संपन्न कराया जायेगा वहीं नाईब खलीफा मो०हदीस अंसारी ने कहा कि हमको कमिटी के द्वारा नाइब खलीफा का चयन किया गया है मैं पुरी जिम्मेवारी के साथ बेखुबी निभाउंगा जिसमें मौके पर मौफुज आलम , सिकंदर अंसारी ,सफीक अंसारी ,दुलारे हसन, अरसदुल कादरी समेत सैकड़ों स्थानीय ग्रामीण जनता बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Related Post