Breaking
Sun. Jan 11th, 2026

शिव मंदिर नव निर्माण कार्य प्रगति पर है। सहयोग की अपेक्षा

*शिव मंदिर नव निर्माण कार्य प्रगति पर है। सहयोग की अपेक्षा*

बेतला बरवाडीह संवाददाता अकरम अंसारी की रिपोर्ट

बेतला/ बरवाडीह :-बरवाडीह प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बेतला नेशनल पार्क से सटे कुटमू गांव के बड़का पुल के समीप दाढ़ी कुइयां के पास नये भव्य शिव मंदिर का नव निर्माण कार्य कराया जा रहा है जिसमें समाजसेवी अमरेश प्रसाद गुप्ता की सहयोग से इस मंदिर का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। इस कार्य से ग्राम कुटमू के स्थानीय ग्रामीणों में काफी उत्साह देखा जा रहा है आज शनिवार को मंदिर कार्य में पीलर की ढला‌ई किया जा रहा है इसमें कुटमू के ग्रामीणों का भी भरपूर सहयोग है इस मंदिर निर्माण कार्य में प्रखंड क्षेत्र के सभी धर्म प्रेमियों से सहयोग राशि का अपेक्षा है जिससे मंदिर कार्य सुचारू रूप से हो सके।

Related Post