वन जीवन ग्रामीण विकास समिति एवं कलेरेशियन सोसायटी ने नरेगा योजना, पेंशन, राशन, बैंक में सहयोग से संबंधित दिया प्रशिक्षण
लातेहार संवाददाता राहुल पांडे की रिपोर्ट
लातेहार। वन जीवन ग्रामीण विकास समिति एवं कलेरेशियन सोसायटी के संयुक्त माध्यम से ब्लॉक स्तर में लिंकेज सेमिनार, सरकारी योजनाओं के साथ नरेगा योजना, पेंशन, राशन, बैंक में सहयोग, से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया। वही वन जीवन ग्रामीण विकास समिति के निदेशक महेंद्र सिंह ने प्रशिक्षण देते हुए बताया कि पेंशन योजनाओं के बारे में, विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, वृद्धा पेंशन की प्रक्रिया एक जैसी है लेकिन विधवा पेंशन में मृत्यु पति का सर्टिफिकेट एवं दिव्यांग पेंशन में दिव्यांग सर्टिफिकेट देना होता है बाकी आधार कार्ड, बैंक खाता, पेंशन फॉर्म साथ में मृत्यु प्रमाण पत्र देने के बाद पेंशन योजना चालू किया जा सकता है, वही नरेगा योजना के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा मनरेगा मजदूरी अ•ाी 224 रु है, एक जॉब कार्ड में कुल बजट 22400, 1 वर्ष के लिए होता है, जो कि मजदूरों द्वारा अपना जॉब कार्ड के माध्यम से काम कर पैसा की निकासी करना है, वहीं जन वितरण प्रणाली योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई, बीपीएल परिवार को 5 किलो राशन और पीला कार्ड परिवारों को 35 किलो राशन दिया जाता है। मौके पर नावागढ़ के स•ाी वार्ड, उप मुखिया, वन जीवन ग्रामीण विकास समिति के निदेशक महेंद्र सिंह, जितेंद्र उरांव, प्रेम प्रकाश उरांव, अर्जुन साव, पंकज उराव शशि कुमारी, नंदलाल उरांव, देवनारायण ठाकुर, राम कुमार ठाकुर, रूबी मांझी, सुरेंद्र पासवान, गंगेश्वर पासवान, मनरेगा मजदूर एवं पेंशनधारी उपस्थित थे।

