डीएसपी राजेश कुजुर ने झंडा दिखाकर महुआडांड़ से सोटा बम कांवरिया का जत्था बाबा नगरी के लिए किया रवाना।
महुआडांड़ संवाददाता शहजाद आलम की रिपोर्ट
महुआडांड़ प्रखंड के बिरसा चौक से सोटा बम कांवरिया को महुआडांड़ डीएसपी राजेश कुजुर ने झंडा दिखाकर रवाना किया।इस दौरान सभी सोटा बम कांवरियों को रवाना करते हुए डीएसपी ने कहा कि आप लोग सभी को शुभ आशीर्वाद है आप लोग सभी अच्छे से जाएं।उन्होंने कहा कि धार्मिक कार्य करना चाहिए हमें बहुत खुशी हो रही है कि आपलोग श्रावण मास के पवित्र महीने में बाबा नगरी जा रहें हैं। वहीं सभी कांवरियों ने दुर्गाबाड़ी परिसर स्थित दुर्गा मंदिर, बाजार स्थित शिव मंदिर एवं आईआरबी कैंप स्थित शिव मंदिर में पूजा अर्चना कर बाबा नगरी के लिए रवाना हुए।इस दौरान हिन्दू युवा वाहिनी के जिला अध्यक्ष मुकेश जयसवाल ने भी सभी कांवरियों को शुभकामना दिया।बाबा नगरी के लिए संदीप कुमार गुप्ता,मुकेश जयसवाल,राजू कुमार,भूषण जयसवाल,पवन कुमार,आकाश कुमार,गुड्डू ,जितेंद्र कुमार,विकाश कुमार,अतुल कुमार,रूपेश कुमार,उपेन्द्र कुमार,विकास दास,हीरा लाल समेत दर्जनों लोग रवाना हुए।

