चंदवा नॉकआउट फुटबॉल टूर्नामेंट 2022 में खलारी ने टाकू को हराकर विजेता बनी ।
चंदवा संवाददाता मुकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट
चंदवा हाई स्कूल खेल स्टेडियम में यूथ क्लब चंदवा के द्वारा आयोजित फुटबाल टूर्नामेंट के फाइनल में खलारी ने टाकू कुडू को 1 गोल से हरा कर बॉल टूर्नामेंट की विजेता टीम बनी। विजेता टीम को चंदवा प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष सुरेश गंजू ने विजेता टीम को और ट्रॉफी 10,000 नगद और खसशी देकर सम्मानित किया और उपविजेता टाकू कुडू को आलो दिया मुखिया श्रीमती फुलजंसनो टोपनो और मालन मुखिया जातरू मुंडा jmm प्रखंड सचिव मोहम्मद इजहार खान ने टॉफी 5000 नगद और खसशी दे कर सम्मानित किया इस टूर्नामेंट में 8 टीमों को पुरस्कार दिया गया और 16 टीमों को जस्सी दिया गया। फाइनल मैच में प्रखंड बीस सूत्री सदस्य सदस्य संदीप टोपनो मोहम्मद सरफराज , मनोज पासवान , उपस्थित रहे। फाइनल मैच में रेफरी की भूमिका वीरेंद्र उरांव ने की । येह टूर्नामेंट यूथ क्लब के संयोजक सह युवा समाजसेवी इरशाद मुन्ना द्वारा कराया गया था। फाइनल मैच में हजारों की संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे इस टूर्नामेंट को सफल बनाने मे युथ क्लब के सदस्य टिंकू भोला हर्षित परदेसी आदिल अजित राजू संदीप मनरखन त्यागी लोगों का अहम रोल रहा।

