*बेतला,,केड, गांव से ,8,किमी साइकील से सफर कर वर्ग 4.के छात्र छात्राएं संत मरियम मध्य विद्यालय छिपादोहर जा कर करते शिक्षा ग्रहण ।
बेतला बरवाडीह संवाददाता अख्तर अंसारी की रिपोर्ट
* बरवाडीह प्रखंड के केड गांव के छात्र छात्राएं ने 8, किमी दुर साइकील से सफर कर छिपादोहर संत मरियम विद्यालय पहुंचकर शिक्षा करते ग्रहण ।केड से जाने वाल छात्र राहुल कुमार रवि कुमार सरिता कुमार वर्ग 4.के छात्र छात्राएं ने बताया की हमलोग सबसे पहले सुबह जल्दी उठकर स्नान कर नस्ता के साथ टीफिन लेकर स्कुल साइकील से निकल जाते हैं हमलोग हर दिन साइकील से ही स्कुल जाते हैं और आगे भी जाएगे ।

