द्रौपदी मुरमू कि राष्ट्रपति चुनाव में जीत को देखते हुए भुइहर मुण्डा धर्म के लोगों ने प्रखण्ड परिसर में मनाया जश्न-
महुआडांड़ संवाददाता शहजाद आलम की रिपोर्ट
लातेहार जिला के महुआडाड प्रखण्ड में -देश के सर्वोच्च पद राष्ट्रपति चुनाव में द्रोपदी मुर्मू के जीत पर भुइहर मुण्डा धर्म के लोगों ने शुक्रवार को प्रखण्ड परिसर आदिवासी नाच संगीत का आयोजन करते हुए महुआडाड अनुमंडल दण्डाधिकारी जितेन्द्र कुमार गुप्ता, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अमरेन डांग सर्किल इंस्पेक्टर धर्मदेव पासवन को स संमदष्ठा सत्यप्रकाश हुरहुरिया के द्वारा आदिवासी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु को बनाये जाने पर खुशी का इजहार करते हुए सभी पदाधिकारी को गुल दस्ता देकर सम्मानित करते हुए एक दूसरे को बधाई दिया वही भुइहर मुण्डा धर्म समाज के लोग इकट्ठा होकर द्रोपदी मुर्मू की जीत की बधाई देते हुए खुशी आदिवासी समाज की महिला आज देश के सर्वोच्च पद पर आसीन होने जा रही है इससे बड़ी खुशी आदिवासी समाज के लिए और क्या होगी निश्चित रूप से आज आदिवासी अपने आप में गौरव महसूस कर रहे हैं द्रौपदी मुरमू एक आदिवासी और संघर्षशील महिला रही है और हमें पूरा विश्वास है कि वह देश को मान सम्मान को लेकर प्रगति की राह पर आगे चलेगी ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से धनकुवंर मुण्डा, सोहराइ मुण्डा, रतिया मुण्डा समेत अन्य लोग मौजूद थे।