Breaking
Sun. Feb 23rd, 2025

जनता दरबार में विभिन्न क्षेत्रों से आए फरियादियों ने उपायुक्त के समक्ष रखी अपनी समस्याएं

जनता दरबार में विभिन्न क्षेत्रों से आए फरियादियों ने उपायुक्त के समक्ष रखी अपनी समस्याएं

लातेहार अजय सिन्हा की रिपोर्ट

लातेहार:-उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री भोर सिंह यादव की अध्यक्षता में उपायुक्त कार्यालय कक्ष में जनता दरबार का आयोजन किया गया। जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र से आए लोगों ने अपनी अपनी समस्याओं को उपायुक्त महोदय के समक्ष रखा। उपायुक्त महोदय ने क्रम वार तरीके से सभी की समस्याओं को सुनी एवं अश्वासन दिया कि उनके सभी शिकायतों की जल्द से जल्द जाँच कराते हुए शिकायतों का समाधान किया जाएगा। फरियादियों की समस्याओं को लिखित आवेदन के माध्यम से प्राप्त कर उन्हें संबंधित पदाधिकारियों को निवारण को लेकर अग्रसारित किया गया।

जनता दरबार में मुख्य रूप से जमीन विवाद, मुआवजा, नियोजन आदि संबंधित आवेदन आये जिसे उपायुक्त महोदय ने संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को अग्रसारित कर जल्द से जल्द निष्पादित करने का निर्देश दिया। ज्ञात हो कि आज के जनता दरबार में विभिन्न आवेदन शिकायत के रूप में आये, जो कि जिले के विभिन्न विभागों से संबंधित थे।

Related Post