Breaking
Sun. Feb 23rd, 2025

झारखंड की महिला दारोगा के निधन पर शोक

झारखंड की महिला दारोगा के निधन पर शोक

 

चंदवा संवाददाता मुकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट

चंदवा चंदवा झारखंड पुलिस महिला दारोगा संध्या रानी टोप्पो की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई समाजसेवी रवि कुमार डे ने कहा कि तुपुदाना थाना में पदस्थापित थाना प्रभारी के रूप में संध्या रानी टोप्पो को गौ तस्करों द्वारा चेकिंग अभियान के दौरान 407 गाड़ी में सीधे टक्कर मार देने से संध्या रानी टोप्पो घायल हो गए घायल होने के बाद पुलिस कर्मी द्वारा रिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां समय बाद संध्या रानी तोपों का निधन हो गया निधन होने के बाद पूरे राज्य में आग की तरह समाचार फैली जिसने भी दारोगा संध्या रानी टोप्पो के निधन के बारे में पता चला तो सभी चिंतित होगा और कहा कि झारखंड की वीर शहीद बेटी का निधन हो गया बहुत ही दुख की बात है तस्कर एस्से वीर सिपाही को गाड़ी से धक्का मार कर मौत के घाट उतार दिया इधर श्री डे ने झारखंड सरकार से मांग किया है कि पूरे राज्य में असामाजिक तत्वों पर कानूनी जबरदस्त कार्रवाई की जाए जिससे उसके और उसके परिवार को गलत काम करने से दस बार सोचना पडे और आगे दिन एस्से काम करने से बाज आए शोक प्रकट करने वाले में रामयश पाठक सत्येंद्र प्रसाद यादव विजय कुमार दुबे नीलम देवी सुनीता कुजुर इंद्रजीत सहा बंटी रामवृक्ष प्रजापति ने शोक प्रकट किया।

Related Post