Breaking
Sun. Feb 23rd, 2025

आदित्यपुर: गायत्री शिक्षा निकेतन विद्यालय के कुल 217बच्चों ने सीबीएसई 10th बोर्ड प्राप्त की सफलता, शत प्रतिशत स्कूल का रिजल्ट

गायत्री शिक्षा निकेतन आदित्यपुर विद्यालय के कुल 217बच्चों ने सीबीएसई 10th बोर्ड परीक्षा में भाग लिया । जिसमें सभी 217 बच्चे सफल हुए । सफल छात्रों में अनुराग रथ 475अंक (95%) ,अंकित कुमार 453 अंक(90.6%) ,दिवाकरकुमार451अंक(90.2%), प्रिया मिश्रा 450अंक(90%) एवं जया मिश्रा 445अंक(89%) लाकर क्रमशः विद्यालय का प्रथम ,द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ एवं पंचम टॉपर बनकर विद्यालय को गौरवान्वित किया है । विद्यालय का प्रथम टॉपर अनुराग रथ इंजीनियर बनना चाहता है, वहअपनी सफलता का श्रेय माता पिता एवं शिक्षक शिक्षिकाओं को देता है । विद्यालय के चतुर्थ टॉपर प्रिया मिश्रा आगे पढ़ाई कर नीट का परीक्षा देकर डॉक्टर बनना चाहती है अपनी सफलता का श्रेय माता पिता एवं शिक्षक शिक्षिकाओं को देती है ।शत-प्रतिशत सफलता के लिए विद्यालय के चेयरमैन इंजीनियर योगेंद्र प्रसाद यादव ने सभी सफल छात्र-छात्राओं शिक्षक शिक्षिकाओं एवं विद्यालय के सचिव को बधाई दिए हैं।

Related Post