*लातेहार के कुमारी प्रिया भारती ने नेशनल कराटे चैंम्पियनशिप में जीता गोल्ड मेडल, जिले का मान बढ़ाया*
लातेहार अजय सिन्हा की रिपोर्ट
लातेहार: – नेशनल कराटे चैम्पियनशिप में लातेहार की कुमारी प्रिया •ने गोल्ड मेडल जीत कर जिले का नाम रौशन किया। ज्ञात हो कि ऑल इंडिया कराटे चैम्पियनशिप 2022 का छत्तिसगढ़ एसोसिएशन एवं कराटे एसोसिएशन ऑफ इंडिया के द्वारा दो दिवसीय 15 व 16 जुलाई को छत्तिसगढ़ के बेलासपुर में आयोजन किया गया था। जिसमें 27 राज्य के 2200 प्रतिभागी भाग लिए एवं 400 आफिशियल, सीआरपीएफ, आईटीबीपी के टीम शामिल हुए थे। जिसमें झारखंड स्टेट कराटे द एसोसिएशन टीम लेकर खेला और शानदार प्रदर्शन किया। हान्सी एल नागेश्वर राव के नेतृत्व में डिस्ट्रीक्ट कराटे द एसोसिएशन आॅफ लातेहार के कराटे प्रशिक्षण केंद्र लातेहार के प्रशिक्षक कोच सेन्हाई अरविंद उरांव के नेतृत्व में टीम ने भाग लिया और कुमारी प्रिया भारती ने गोल्ड मेडल जीत कर जिले का नाम रौशन किया। वहीं मेडल जितने पर जिला खेल पदाधिकारी शिवेद्र कुमार सिंह समेत सभी कोच ने बधाई दिया।

