*जमशेदपुर शहर जागरूक रक्त दाताओं के शहर के रूप में पूरे भारतवर्ष में जाना जाता है. इसी का जीता जागता उदाहरण पेश किया है प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन, जमशेदपुर ब्लड बैंक ऐवं एन.आई.एस मिडीया के आह्वान पर तीन योद्धा ” शुभेंदु मुखर्जी ” जी ने जहां अपना दुसरा सिंगल डोनर प्लेटलेट्स यानी एसडीपी रक्तदान करते हुए अपना 34 वां रक्तदान के आंकड़े को पूर्ण किया, इसी के साथ ” उत्तम कुमार गोराई ” जी ने अपना 23 बा सिंगल डोनर प्लेटलेट्स यानी एसडीपी रक्तदान करते हुए अपना 43 बा स्वैच्छिक एवं सुरक्षित रक्तदान के आंकड़े को भी पूर्ण कर लिया एवं तरजीत सिंह जी ने 5 बा सिंगल डोनर प्लेटलेट्स यानी एसडीपी रक्तदान करते हुए अपना 16 बा स्वैच्छिक और सुरक्षित रक्तदान के आंकड़े को पूर्ण किया. यही जमशेदपुर के रक्त दाताओं की पहचान है. आज एसडीपी रक्तदान करने के समय तीनो के अंदर जहां ऊर्जा लबालब भरा था, वहीं इन तीनो योद्धाओं ने बार-बार निवेदन भी कर रहे थे कि जब जब आगे एसडीपी रक्तदान की जरूरत होगा, वे सभी काम छोड़ समाज हित में सबसे पहले एसडीपी रक्तदान करने जमशेदपुर ब्लड बैंक आकर रक्तदान करेंगे. आज के इस पावन दिन के शुभ अवसर पर जमशेदपुर ब्लड बैंक के डॉक्टर लव बहादुर सिंह, अनुभवी तकनीशियन मनोज कुमार महतो, सह तकनीशियन सुवीर, शिवांकर,एवं बिशाल. उपस्थित रहे रक्तदान के पश्चात तीनो रक्तदाताओ को जमशेदपुर ब्लड बैंक एवं प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन की ओर से प्रशस्ति पत्र के साथ साथ प्रतीक चिन्ह देकर जहां सम्मानित किया गया.अंत में श्रीमान शुभेंदु मुखर्जी, उत्तम गोराई एवं तरजीत सिंह जी के द्वारा किए गए समाजहित में अतुलनीय योगदान के लिए उनके जज्बे को सलाम करते हुए, मंगलकामना एवं दीर्घायु कामना हेतु भगवान से प्रार्थना किया गया.