Breaking
Fri. Jan 24th, 2025

जिला परिषद सभागार में जेजेए की जिलास्तरीय बैठक संपन्न, कमिटी का हुआ विस्तार

जिला परिषद सभागार में जेजेए की जिलास्तरीय बैठक संपन्न, कमिटी का हुआ विस्तार

 

चतरा ब्यूरो महेंदर कुमार की रिपोर्ट

जिला महासचिव बने वरिष्ठ पत्रकार विनय सिन्हा, रंजीत सौंडिक सचिव

 

 

◆ वरुण सिंह कोषाध्यक्ष, घनश्याम दास व अशोक कुमार संयुक्त सचिव, धर्मेंद्र गुप्ता प्रवक्ता और बंटी कुमार सोशल मीडिया प्रभारी मनोनीत

 

चतरा : झारखंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन (जेजेए) की जिला स्तरीय बैठक रविवार को जिला परिषद सभागार में हुई। बैठक की अध्यक्षता जेजेए के जिलाध्यक्ष मामून रशीद और संचालन जितेंद्र तिवारी ने की। बैठक में जिला प्रभारी के रूप में राजीव मिश्रा उपस्थित हुए। बैठक में जिला मुख्यालय समेत कई प्रखंडों से काफी संख्या में पत्रकार भाग लिए। बैठक में प्रदेश स्तरीय बैठक कार्यशाला चतरा में आयोजन कराने का निर्णय लिया गया। साथ ही पत्रकार सुरक्षा कानून और पत्रकारों के लिए सामूहिक बीमा, सांगठनिक मजबूती

सहित कई मांगों पर संगठन के नेतृत्व में सरकार का ध्यान आकृष्ट कराने का निर्णय लिया गया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि पत्रकार विपरीत परिस्थितियों में भी समाचार संकलन कर रहे हैं। ऐसे में सभी की एकजुटता जरूरी है सांगठनिक मजबूती को लेकर कई बिंदुओं पर चर्चा की गई। जेजेए का सदस्यता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया। साथ ही जिला कमेटी का भी विस्तार किया गया। पत्थलगड़ा के वयोवृद्ध पत्रकार चरण बैठा के निधन पर उपस्थित लोगों ने शोक जताया और दो मिनट का मौन रखा। बैठक में जिला कमेटी का विस्तार किया गया। सर्वसम्मति से वरिष्ठ पत्रकार विनय सिन्हा को जिला महासचिव, रंजीत सौंडिक को सचिव, वरुण सिंह को कोषाध्यक्ष, घनश्याम दास और अशोक कुमार को संयुक्त सचिव, धर्मेंद्र गुप्ता को प्रवक्ता और बंटी कुमार को सोशल मीडिया प्रभारी मनोनीत किया गया। बैठक में राष्ट्रीय कोर कमेटी के मेंबर अजीत सिन्हा, प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी महेंद्र कुमार यादव, लातेहार जिलाध्यक्ष संजीव गिरी, रुदेश कुमार, अशोक कुमार, घनश्याम कुमार, संतोष कुमार, भूपेंद्र पांडेय, जितेंद्र दास, मुकेश कुमार यादव, विनय कुमार गुप्ता, बंटी कुमार, अजीत कुमार यादव, अरूण कुमार गुप्ता, अनुज कुमार गुप्ता, धर्मेन्द्र गुप्ता, रंजीत कुमार, दीपक कुमार, बीरेंद्र कुमार साहू समेत अन्य पत्रकार उपस्थित थे।

Related Post