श्रम मंत्री ने कहीं सिढी निर्माण का उद्घाटन, तो कहीं कालीकरण सड़क निर्माण का किया शिलान्यास
चतरा ब्यूरो महेंदर कुमार की रिपोर्ट
चतरा: झारखंड सरकार के श्रम नियोजन एवं कौशल विकास मंत्री सत्यानंद भोक्ता और जिला परिषद उपाध्यक्ष बिरजू तिवारी ने रविवार को कान्हाचट्टी प्रखंड का दौरा किया। दौरे के क्रम में दोनों जनप्रतिनिधि तुलबुल पंचायत के परसौनी गये। कैंडी नगर पंचायत के लाल बांध तालाब में 12 लाख 89 हजार के लागत से बना सिढी निर्मिण का संयुक्त रूप से फिता काटकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर जिला परिषद उपाध्यक्ष बिरजू तिवारी जिला अध्यक्ष किशोर यादव मंत्री प्रतिनिधि राजेंद्र राम बीसूत्री प्रखंड अध्यक्ष रामेश्वर यादव बीडीओ हुलास महतो थाना प्रभारी विकास पासवान संवेदक प्रकाश यादव सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे। उपस्थित लोगों ने मंत्री सत्यानंद भोक्ता एवं जिला उपाध्यक्ष बिरजू तिवारी को माला पहनाकर स्वागत किया। दोनों ने फीता काटकर योजना का उद्घाटन किया। इस संबंध में मंत्री ने कहा कि सीढ़ी निर्माण से तालाब का सुंदरता बढ़ गया है। कुछ दिनों के बाद पूरे तालाब में सुंदरीकरण का कार्य किया जाएगा। ताकि तालाब में हमेशा पानी का जमाव बना रहे। साथ ही मछली पालन भी हो ईससे रोजगार का अवसर मिलेगा। इस अवसर पर सैकड़ों लोग उपस्थित थे। इसके अतिरिक्त सत्यानन्द भोगता ने 15वें वित्त आयोग निधि से निर्माण होने वाले चतरा नगरपरिषद क्षेत्र के एनएच रोड भारत इलेक्ट्रॉनिक से खैनी गोला रोड भाया शहादत चौक एवं शहादत चौक से निरंजन साव के घर तक कालीकरण पथ निर्माण कार्य का विधिवत शिलान्यास नारियल तोड़कर किया। इस दौरान राष्ट्रीय जनता दल जिलाध्यक्ष नवलकिशोर यादव, नगरपरिषद अध्यक्ष गुंजा देवी, उपाध्यक्ष सुदेश कुमार, मंत्री प्रतिनिधि अजय राम, वार्ड पार्षद गुड्डू सोनी समेत कई गणमान्य मौजूद रहे।