*चंदवा प्रखंड से दो राष्ट्रीय पार्टियों के प्रवक्ताओं का होना गौरवपूर्ण *
आम आदमी पार्टी ने सौरभ श्रीवास्तव को झारखण्ड का प्रदेश प्रवक्ता नियुक्त किया है
चंदवा संवाददाता मुकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट
। इस बाबत अधिसूचना दिनांक २२/०७ /2022 को पार्टी के प्रदेश सचिव श्री आबिद अली ने ज़ारी की।
ज्ञात हो की सौरभ झारखण्ड के प्रतिष्ठित संत ज़ेवियर कॉलेज से जन संचार में स्नातक हैं और जामिआ मिलिया इस्लामिआ से विसुअल कम्युनिकेशन्स में मास्टर डिग्री हासिल की है।
सौरभ एक ख्याति प्राप्त फोटोग्राफर भी हैं और कई बड़े ब्रांड के लिए फोटोग्राफी किया है जिसमें मारुती सुजुकी, महिंद्रा, जोमैटो, IL&FS आदि प्रमुख हैं।
सौरभ ने कई documentary फिल्मों का निर्देशन भी किया जिसमें झारखण्ड के नक्सलवाद पर फिल्म बुक्स और बुलेट को कई film फेस्टिवल में सम्मानित किया गया है।
सौरभ ने मीडिया को बताया की वो अपनी क्षमताओं का इश्तेमाल प्रदेश में पार्टी के संगठन को बल प्रदान करने में करेंगे।
पार्टी की ओर से सौरभ अब सभी हिंदी और इंग्लिश मीडिया पर भी पार्टी की बात आधिकारिक रूप से रखते नज़र आएंगे।
सौरभ के नियुक्ति पर पार्टी के सदस्यों और कार्यकर्ताओं में भारी हर्ष है।