*यदि करना हो मानव सेवा, रक्तदान ही है उत्तम सेवा…:— कुमार नवनीत*
चंदवा संवाददाता मुकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट
आज दिन शनिवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के निलांबर पीतांबर विश्वविद्यालय संयोजक पलामू सह भोलेंट्री ब्लड डोनर्स एसोसिएशन लातेहार के सह संयोजक एवम नियमित रक्तदाता कुमार नवनीत ने लिवर संक्रमण से पीड़ित कोदाग लातेहार निवासी जगमनिया देवी के लिए O+ रक्त का रक्तदान किया।
अपने जीवन का 23 वाँ रक्तदान करते हुए कुमार नवनीत ने कहा कि भोलेंट्री ब्लड डोनर्स एसोसिएशन एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद लातेहार लगातार मानव कल्याण के लिए रक्तदान करते आया है और निरंतर इस मुहिम को आगे बढ़ाता रहेगा, एसोसिएशन के सभी सदस्य जरूरतमंदों को रक्तदान करने के लिए तत्पर रहते हैं।