Breaking
Mon. Dec 15th, 2025

खाद-बीज वितरण को लेकर बारेसांढ़ में शुरू होगा लैंपस

*खाद-बीज वितरण को लेकर बारेसांढ़ में शुरू होगा लैंपस*

 

गारू संवादाता उमेश यादव की रिपोर्ट

कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग झारखण्ड सरकार के लैम्पस, पैक्स का उपलब्ध आधारभूत संरचना एवं अन्य क्रियाकलापों के आधार पर पंचायत स्तर पर वर्गीकरण कराया गया है।

गारू प्रखंड के बारेसांढ़ पंचायत भवन में लैंपस प्रबंधक अनुज शरण नें लैंपस कार्यकारी समिति की गठन सुनिश्चित करने हेतू बैठक कराया। गारू प्रखंड मुख्यालय की दुरी के को ध्यान में रखते हुए बारेसांढ़ में लैंपस शुरू कर किसानों के हित में कार्य सुनिश्चित किया जाएगा। विदित हो कि उक्त लैम्पसों के माध्यम से जिले के किसानों को खाद-बीज, कीटनाशक, दवा आदि उपलब्ध कराए जाने के साथ-साथ धान अधिप्राप्ति योजनांतर्गत अनुदानित दर पर बीज उपलब्ध किया जाएगा। मौके पर मुखिया रुपमनी नागेसिया, पंचायत सेवक महेश मुंडा, मनोज यादव, सुरेश यादव, नरेंद्र किसान, सुभाष उरांव, प्रदीप प्रसाद, अनोरा कुजूर, सुनीता देवी आदि लोग उपस्थित थे।

Related Post