Breaking
Tue. Dec 16th, 2025

बेतला , मनिका विधान सभा क्षेत्र के विधायक रामचंद्र सिंह के पुत्र विजय बहादूर सिंह के सहयोग से ट्रेन से गिरकर घायल पंचायत सेवक सतेन्द्र उरांव को पहुंचाया हास्पीटल ।

बेतला , मनिका विधान सभा क्षेत्र के विधायक रामचंद्र सिंह के पुत्र विजय बहादूर सिंह के सहयोग से ट्रेन से गिरकर घायल पंचायत सेवक सतेन्द्र उरांव को पहुंचाया हास्पीटल ।

बेतला बरवाडीह संवाददाता अख्तर अंसारी की रिपोर्ट

लातेहार से मंगरा ऑडिट कार्यक्रम में बीड़ी पैसेंजर ट्रेन के माद्यम से आने के क्रम में मंगरा हाल्ट स्टेंशन से महज कुछ ही दूरी पहले उतरने के दौरान HB गिरने से मंगरा पंचायत के पंचायत सेवक सतेंद्र उराँव गम्भीर रूप से घायल हो गए।

जिसके बाद मनिका विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामचंद्र सिंह के पुत्र विजय बहादुर सिंह व स्थानीय ग्रामीणों के मदद से नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरवाडीह लाया गया।जंहा चिकित्सक अनुपमा एक्का व ड्रेसर राजेश चंद्रा ओर एएनएम साजिदा बीबी के देखरेख में प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए एमएमसीएच मेदनीनगर रेफर कर दिया गया ।चिकित्सक अनुपमा एक्का ने बताया कि सर मे ज्यादा चोट होने व बॉडी में फ्रेक्चर होने का सम्भावना को लेकर बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है।_

Related Post