Breaking
Thu. Dec 5th, 2024

भांजा ने की मामा को पत्थर से कुचल कर निर्मम हत्या भांजा गिरफ्तार

 दिनांक 10 तारीख शाम 5:30 बजे कोबाली थाना को सूचना मिली की बढ़ा भालकी जामदा के बरसाती नाला में एक व्यक्ति का शव तैरता हुआ दिखा गया है वरीय पदाधिकारी को सूचित करते हुए तत्काल सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु कोवाली पुलिस घटनास्थल पर पहुंची घटनास्थल पर देखा गया है कि पानी में एक व्यक्ति का शव और कुछ ही दूरी पर नाले में एक मोटरसाइकिल पड़ा हुआ है घटनास्थल पर मौजूद लोक एवं परिजनों द्वारा शब की पहचान नीलकांत पात्र उम्र करीब 35 वर्ष पिता वृंदावन पात्र छोटा पिचकाबासा( बामुन बासा) थाना कोबाली जिला पूर्वी सिंहभूम के रूप में की गई मिली मोटरसाइकिल को मृतक का ही बताया गया मृतक के परिजनों द्वारा बताया गया कि 8-7-2022 संध्या का समय से ही घर से गायब था और इसका खोजबीन अपने स्तर से कर रहे थे इस संबंध में कोवाली थाना कांड सं0-31/22 दिनांक 11–7- 2022 धारा302/201 भा0 द0 बि0 दर्ज किया गया

उक्त कांड के उदभेदन हेतु बरीय पुलिस अधीक्षक पूर्वी सिंहभूम के द्वारा ग्रामीण पुलिस अधीक्षक पूर्वी सिंहभूम के मार्गदर्शन मे पुलिस उपाधीक्षक चंद्रशेखर आजाद के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया जिसमें टीमों द्वारा 24 घंटा के अंदर कांड का उदभेदन करते हुए हत्या के अभियुक्त मृतक का भांजा हेमंत पात्र उम्र 26 वर्ष पिता स्वर्गीय सुभाष पात्र ग्राम बलरामपुर थाना राजनगर जिला सरायकेला- खरसावां को विधिवत गिरफ्तार किया गया अभियुक्त के निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त पत्थर घटना के समय अभियुक्तों द्वारा पहना गया कपड़ा शराब की बोतल और अभियुक्तों का मोटरसाइकिलjH05BH/2993 को जप्त किया गया है छापामारी टीमों में पु 0अ0 ली0 अमित कुमार रविदास रविंद्र मुंडा रितेश तिग्गा सुरेंद्र कुमार शर्मा एवं साथ में पुलिस सशस्त्र बल शामिल रहे

Related Post