सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष विजय आनंद मूनका एवं मानद महासचिव मानव केडिया ने देवघर में एयरपोर्ट का उद्घाटन देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा किये जाने पर बधाई दी है। उन्होंने माननीय केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के द्वारा आज देवघर एयरपोर्ट के उद्घाटन समारोह के दौरान की गई घोषणा जमशेदपुर में भी जल्द शुरू होगा एयरपोर्ट का निर्माण कार्य का तहेदिल से स्वागत किया है। आज प्रातः ही चैम्बर अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने इस विषय पर माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी, माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन, माननीय केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, माननीय केन्द्रीय मंत्री श्री अर्जुन मुण्डा, झारखण्ड के माननीय स्वास्थ्य मंत्री श्री बन्ना गुप्ता, जमशेदपुर के सांसद श्री विधुतवरण महतो, जमशेदपुर पूर्वी के विधायक श्री सरयू राय को एक ट्वीट भी किया था। श्री मूनका ने कहा कि माननीय मंत्री के बयान से जमशेदपुर के लोगों में भी आशा जगी है कि जल्द ही उन्हें सर्वसुलभ एयरर्पोट मिलेगा। सिंहभूम चैम्बर की वर्षों पुरानी यह मांग थी कि जमशेदपुर में भी एक एयरपोर्ट का निर्माण किया जाय। इसके लिये चैम्बर ने केन्द्र सरकार और राज्य सरकार के शीर्ष नेतृत्व माननीय प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री एवं संबंधित विभाग के मंत्रियों को कई पत्र लिखे। पिछले दिनों माननीय केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्री सिंधिया को भी इसके लिये पत्र प्रेषित किया गया था। पिछले दिनों महामहिम राज्यपाल श्री रमेश बैस के जमशेदपुर प्रवास के दौरान उनसे मिलकर एयरपोर्ट की मांग की गई थी और इसके लिये े हमारे लोकप्रिय सांसद श्री विद्युतवरण महतो भी लगातार प्रयासरत थे। चैम्बर के इस मांग पर सरकार के द्वारा लगभग 4 वर्ष पूर्व धालभूमगढ़ में इसका शिलान्यास पूर्व मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास एवं पूर्व केन्द्रीय राज्य मंत्री श्री जयंत सिन्हा के द्वारा किया गया था जिसमें सिंहभूम चैम्बर को भी आमंत्रित किया गया था। सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री जमशेदपुर के सभी जनप्रतिनिधियों से यह अनुरोध करता है वे इसके लिये पहल करे ताकि जल्द से जल्द जमशेदपुर मेें भी एयरपोर्ट का निर्माण कार्य प्रशस्त हो सके। इससे जमशेदपुर का औद्योगिक विकास बढ़ेगा, युवाओं को रोजगार मिलेगा। और यहां के लोगों की एयरपोर्ट की आशा पूरी होगी। अध्यक्ष श्री मूनका ने कहा कि सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री जमशेदपुर के औधोगिकहित, मानवीय हित में माननीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया एवं मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन से अनुरोध करता है वे अपने इस बयान की प्रासंगिकता को पूरा करते हुये जनहित, राज्यहित और राजस्वहित में जल्द से जल्द जमशेदपुर में एयरपोर्ट का का निर्माण कार्य प्रशस्त करे।