Breaking
Thu. Dec 5th, 2024

महुआडांड़ पार्वती रेस्ट हाउस के समीप मोटरसाइकिल से लगा एक व्यक्ति को धक्का, दोनों मोटरसाइकिल सवार भी हुए घायल।

महुआडांड़ पार्वती रेस्ट हाउस के समीप मोटरसाइकिल से लगा एक व्यक्ति को धक्का, दोनों मोटरसाइकिल सवार भी हुए घायल।

महुआडांड़ संवाददाता शहजाद आलम की रिपोर्ट

महुआडांड़ पार्वती रेस्ट हाउस के समीप तपेश्वर गुप्ता पिता रामदास प्रसाद उम्र 70 वर्ष को मोटरसाइकिल सवार हर्ष टोप्पो पिता क्रिस्टोफर टोप्पो उम्र 15 वर्ष प्रदीप कुजुर पिता धन कुंवर कुजूर उम्र 17 वर्ष ने धक्का मार दिया और वह सब भी गिर गए। घटना में तीनों लोग घायल हो गए। वहीं ग्रामीणों की मदद से तत्काल सभी को इलाज हेतु सूर्या हॉस्पिटल लाया गया। जहां सभी का प्राथमिक उपचार डॉक्टर एके शाह के द्वारा किया गया।

इस संबंध में डॉक्टर एके शाह ने बताया कि तपेश्वर गुप्ता का दोनों पैर फ्रैक्चर हो गया है और बांह के ऊपर गंभीर चोट लगी है। वही हर्ष टोप्पो का माथा फट गया है। तथा प्रदीप कुजुर को माथा फट गया है और दांत भी टूट गया है और बॉडी में भी काफी दर्द है। सभी को बेहतर इलाज हेतु रिम्स रेफर कर दिया गया। इसकी जानकारी महुआडांड़ पुलिस प्रशासन को दी गई। घटना की सूचना पाकर पुलिस प्रशासन पहुंची और कागजी कार्रवाई पूरा किया।

 

Related Post