डीसी के आदेश पर डीएमओ ने 3 क्रेशरों की अनुज्ञप्ति किया रद्द
23 क्रेशर एवं 02 बालू घाट को भी किया निलंबित
चतरा ब्यूरो महेंदर कुमार की रिपोर्ट
चतरा: चतरा डीसी के आदेशानुसार डीएमओ गोपाल कुमार दास ने तीन क्रेशर इकाइयों की अनुज्ञप्ति को रद कर दिया है। 23 क्रेशर इकाइ और 02 बालू घाट को भी निलंबित किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में कुल 23 पत्थर माईनस, 03 बालू घाट और 55 क्रेशर इकाई स्थापित है। डीएमओ कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिन तीन क्रेशर इकाई की अनुज्ञप्ति रद की गई है उनके नाम इस प्रकार हैं।चतराअंचल अंतर्गत मौजा रकसी, मौजा मिश्रौल और मौजा चटनियां के क्रमशः जय शक्ति कंस्ट्रक्शन क्रशर , मो. बजरंग स्टोन क्रशर तथा राधा कृष्णा स्टोन क्रेशर शामिल है। निलंबित भण्डारणकर्ता का नाम और पता इस प्रकार है। माँ गायत्री स्टोन वर्क्स मौजा बारा हंटरगंज, आशुतोष स्टोन वर्क्स प्रा. लि. मौजा बारा हंटरगंज, रेडियन्ट एग्रीगेट्स प्रा. लि. मौजा गोसाइंडीह हंटरगंज, महसूस इंजिकॉन प्रा. लि. मौजा गोसाइंडीह हंटरगंज, जय माता दी स्टोन चिप्स, मेजा गोसाइंडीह हंटरगंज, विनीत रॉक स्टोन वर्क्स मौजा छेछीमन्जार हंटरगंज, बुद्धा स्मृति माईनिंग इन्फकॉन नागर हंटरगंज, मे0 सिंह स्टोन वर्क्स मौजा छेछीमन्जार हंटरगंज, सीटीएस इण्डस्ट्रीज लि. छेछीमन्जार हंटरगंज, जयशंकर स्टोन वर्क्स मौजा पांडेयपूरा हंटरगंज, आशूतोष स्टोन वर्क्स प्रा.लि. हंटरगंज, आशूतोष स्टोन वर्क्स मौजा नावाडीह हंटरगंज, माँ कुलेश्वरी इन्टरप्राईजेज मौजा गोविंदपुर हंटरगंज, राजीव नयन एवं कुन्दन कुमार मौजा सोहाद हंटरगंज, शत्रुध्न स्टोन क्रशर मौजा छेछीमन्जार हंटरगंज, जितेन्द्र सिंह स्टोन चिप्स मौजा डूमरीकला हंटरगंज, मे० मिश्रौल स्टोन वर्क्स मेजा मिश्रौल चतरा, डेटॉन माईनिंग प्रा०लि मौजा मिश्रौल चतरा, सत्यम स्टोन केशर मौजा रकसी चतरा, रूद्र प्रताप सिंह मौजा लोवागड़ा चतरा, जनता स्टोन वर्क्स मौजा लोधिया प्रतापपुर, मे० शूभम् स्टोन वर्क्स मौजा मुरबे सिमरिया, जय माता दी स्टोन वर्क्स मौजा किशुनपुर टंडवा, हेमवन्त कुमार सिंह बालू घाट मौजा बोड़ा हंटरगंज, झारखंड राज्य विकास निगम लिमिटेड लोहसिंघना बालू घाट मौजा लोहसिंघना हंटरगंज शामिल हैं।

