*जल सहियाओं की हक अधिकार की लड़ाई उचित विधानसभा सत्र में रखूंगा मुद्दा :- रामचन्द्र*
बेतला बरवाडीह संवाददाता अख्तर अंसारी की रिपोर्ट
बरवाडीह:- ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति अंतर्गत काम करने वाली जल सहिया ने मनिका विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामचंद्र सिंह के बरवाडीह प्रखंड अंतर्गत मंगरा आवास पहुंचकर अपनी 7 सूत्री मांगों को लेकर विधायक के आवास के समक्ष धरना दिया । जल सहियाओं के धरना प्रदर्शन में पूरे जिले अंतर्गत मनिका विधानसभा के की पांच प्रखंड मनिका ,बरवाडीह ,गारू ,लातेहार , महुआडांड़ , की जलसहिया शामिल हुई जहां उनके समर्थन में धरने पर बरवाडीह पश्चिमी जिला परिषद सन्तोषी शेखर भी मौजूद रही । अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं जलसहिया उन्हें पूर्व की सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार के द्वारा आश्वासन दिए जाने के बाद भी जल सहिया ₹1000 के प्रोत्साहन राशि पर काम कर रही है जिसका भुगतान भी दो से 3 वर्षों के बाद किया जाता है जिससे सभी जलसहियाओं के सामने भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो चुकी है । वही जल संख्याओं के प्रदर्शन को देखते हुए विधायक रामचंद्र सिंह जल सहियाओ से बात करने पहुंचे इस दौरान जल सहियाओं का नेतृत्व कर रही सनकी महामंत्री महामंत्री पूनम नीरू गिद्ध ने कहा की वर्तमान की सरकार से हम सभी को काफी उम्मीदें हैं इसको लेकर वर्तमान सरकार जल सहियाओं की 7 सूत्री मांगों पर उचित ध्यान देते हुए सार्थक कदम उठाएं । वही मौके पर मौजूद जिला परिषद सदस्य संतोषी शेखर ने कहा कि जल सहिया हमारे समाज को साफ और स्वच्छ रखने में अपना अहम योगदान लंबे समय से निभा रही है और ऐसी स्थिति में इन्हें सम्मान और प्रोत्साहन देने के बजाय इनके हक अधिकार को ना देने का काम करना काफी दुखद है क्षेत्रीय विधायक के साथ-साथ वर्तमान की सरकार से अनुरोध है कि इन सहियाओं को लेकर सार्थक कदम उठाए । वही विधायक रामचंद्र सिंह ने सभी जलसहिया ओं की मांग को जायज करार देते हुए कहा कि उनकी मांगों को लेकर जल्दी राज्य के मुख्यमंत्री से मुलाकात करने का काम करेंगे साथ ही साथ आने वाले विधानसभा सत्र के दौरान इस मुद्दे को उठाते हुए जल सहियाओं की मांगों को पूरा करवाने का पूरा प्रयास किया क्योंकि सभी जलसहिया हमारे बीच से ही हैं और हमारे क्षेत्र और समाज से आती हैं और ऐसी उनकी लड़ाई लड़ना हम सबका कर्तव्य है । इस दौरान जल सहियाओं के द्वारा विधायक रामचंद्र सिंह को मांग पत्र सौंपने का भी काम किया गया । इस दौरान मौके पर नेहा सिंह नीरू शर्मा रीना देवी अनीता देवी जीवंती कुजूर सविता देवी संगीता देवी अनीता देवी रीना देवी कविता देवी समेत काफी संख्या में विभिन्न प्रखंडों से आई जलसहिया मौजूद थी

