Breaking
Sun. Dec 14th, 2025

*सिंहभूम चैम्बर ने माननीय केन्द्रीय मंत्री, रोड एंड ट्रांसपोर्ट श्री नीतिन गडकरी, को राष्ट्रीय उच्चपथ क के दोनों तरफ बैरिकेडिंग लगाने का किया अनुरोध*

Vijay anand munka

सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने माननीय केन्द्रीय मंत्री, रोड एंड ट्रांसपोर्ट श्री नीतिन गडकरी को पत्र लिखकर देश के सभी राष्ट्रीय उच्चपथ के दोनों ओर बैरिकेडिंग लगाने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि देश के विभिन्न राज्यों को एकदूसरे से जोड़ने वाली राष्ट्रीय उच्चपथ जिनका निर्मार्ण पिछले कुछ वर्षों के दौरान हुआ है, इनमें यात्रा करनेवाले यात्रियों को काफी सुविधायें मिलने लगी है और इसका श्रेय रोड ट्रांसपोर्ट मंत्रालय को जाता है जो माननीय केन्द्रीय मंत्री श्री नीतिन गडकरी के मजबूत, और सक्षम नेतृत्व में पूरा हो पाया है। राजमार्गो में यात्रियों के यात्रा के दौरान दोनो ओर से खुले होने के कारण गायों/बकरियों/भेड़ों एवं अन्य जानवरों के मार्ग में आ जाने के कारण प्रायः गंभीर दुर्घटनायें घटित हो जाती है और जानमाल की काफी हानि होती है। इसमें आम जनता के साथ-साथ सरकार के लिये भी समस्यायें खड़ी हो जताी है।

 

इसलिये उन्होंने माननीय मंत्री से अनुरोध किया है कि प्राथमिकता के आधार पर इनके दोनों ओर बैरिकेटिंग किया जाय जिससे कोई जानवर मार्ग में न आ पाये और दुर्घटना से यात्रियों को बचाया जा सके।

Related Post