उप प्रमुख ने लाभुकों के बीच पेंशन स्वीकृति पत्र वितरण किया
चंदवा संवाददाता मुकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट
चंदवा चंदवा अलोदिया पंचायत मैं लाभुकों के बीच पेंशन स्वीकृति प्रमाण पत्र वितरण किया यह कार्यक्रम अलोदिया पंचायत भवन में किया जा रहा था इस अवसर पर पेंशन लेने वाले सैकड़ों की संख्या में अलोदिया पंचायत से पेंशन धारी जुटे हुए थे इस अवसर पर चंदवा के उप प्रमुख अश्विनी मिश्रा अलोदिया पंचायत के मुखिया फुल जेंसिया टोप्पो पंचायत सचिव और कई पंचायत के गण्य मान लोग भी उपस्थित थे।

