Breaking
Fri. Jan 24th, 2025

चंदवा के बन्हर्दी में सीआई और कर्मचारी को ग्रामीणों ने दो घण्टे तक बंधक बनाया।

चंदवा के बन्हर्दी में सीआई और कर्मचारी को ग्रामीणों ने दो घण्टे तक बंधक बनाया।

चंदवा संवाददाता मुकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट

चंदवा।चंदवा के बन्हर्दी पंचायत में एनटीपीसी द्वारा जमीन अधिग्रहण को लेकर ग्रामीणों के बीच हमेशा चलती रहती है परंतु आज एनटीपीसी के वन क्षेत्र को लेकर ग्रामीण बैठक किए हुए थे इधर सीओ विजय कुमार के आदेश पर चंदवा के अंचल निरीक्षक रमेश कुमार और हल्का कर्मचारी विकास वर्मा भी ग्राम सभा के लिए बन्हर्दी गांव पहुंचे हुए थे।

सीआई और कर्मचारी को देखते ही ग्रामीण उग्र हो गए और यह कहने लगे की आप लोग क्यों ग्राम सभा करने आए हैं तब सीआई और कर्मचारी ने कहा कि चंदवा सीओ के आदेश पर आए हैं यह बात सुन कर बन्हर्दी हाई स्कूल में लगभग पांच सौ व्यक्ति जमा हुए थे ग्रामीणों ने दोनों को लगभग दो घंटे तक बंधक बनाया और ग्राम सभा करने से मना कर दिया बताते चलें कि ग्रामीणों का कहना है कि कंपनी हम लोग को उचित मूल नहीं दे रही है जमीन का कंपनी दलालों के माध्यम से हम लोग को बरगलाने का काम करती है जिससे हम लोग ऐसा नहीं होने देंगे और सरकार से मांग करते हैं कि हम लोग को उचित मुआवजा मिले। वही बिना ग्राम सभा किये दोनों को लौटना पड़ा है।

Related Post