Breaking
Sat. Apr 12th, 2025

मानक ब्यूरो (बीआईएस) द्वारा एकदिवसीय कार्यशाला का किया गया आयोजन

मानक ब्यूरो (बीआईएस) द्वारा एकदिवसीय कार्यशाला का किया गया आयोजन

चतरा जिला ब्यूरो प्रमुख महेंदर कुमार की रिपोर्ट

कार्यशाला में जिले के सभी कार्यलय प्रधान ने लिया भाग

चतरा: चतरा समाहरणालय के सभा कक्ष में मंगलवार को भारत मानक ब्यूरो के संयुक्त निदेशक, जमशेदपुर ब्रांच, कौशलेंद्र कुमार द्वारा देश में क्वालिटी कल्चर डेवलप करने की दिशा में कार्य करने के उद्देश्य से एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में प्रेजेंटेशन के माध्यम से जिला स्तरीय वरीय पदाधिकारियों को ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्डस (बीआईएस) राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था को सुरक्षित विश्वसनीय गुणवता वाले मानक प्रदान करने एवं उपभोक्ताओं को स्वास्थ्य संबंधी खतरों को कम करने, आईएसआई प्रमाणित उत्पाद के संबंध में जागरूकता फैलाने, निर्यात को बढावा देने के कई तरीकों से पता लगाने, योग्य और ठोस लाभ प्रदान करने तथा उपभोक्ताओं के बीच गुणवता जागरूकता पैदा करने समेत अन्य विषयों पर कई महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। कार्यशाला में उदाहरण के माध्यम से कई भारत मानक ब्यूरो अंतर्गत आईएसआई, आईएसओ, बीआईएस, मार्क्स, प्रोडक्ट सर्टिफिकेशन, हॉलमार्क समेत अन्य से जुड़ी भी विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। जिससे सही सामग्री को चिन्हित कर ख़रीदारी की जा सके। उल्लेखनीय है कि भारत मानक ब्यूरो (बीआईएस) उपभोक्ता मामलों, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय, भारत सरकार के तहत् काम करने वाला राष्ट्रीय मानक निकाय है, इनका उद्देशय देश में वस्तुओं/ उत्पादों के मानकीकरण उत्पाद परीक्षण और गुणवता प्रमाण की गतिविधियों का सामंजस्यपूर्ण विकास करना है। कार्यशाला में उन्होंने बताया कि भारत मानक ब्यूरो का लाइसेंस लेने हेतु सारी प्रक्रिया ऑनलाइन पोर्टल पर आवेदन कर सकते है। वही किसी भी सामग्री की प्रमाणिकता पोर्टल पर चेक किया जा सकते है। साथ हीं किसी भी सामग्री से जुड़ी शिकायत भी पोर्टल पर भी दर्ज किया जा सकता है।कार्यशाला के अंत में अनुमंडल पदाधिकारी चतरा ने संयुक्त निदेशक द्वारा आयोजित कार्यशाला की सराहना करते हुए भारत मानक ब्यूरो के तर्ज पर किस प्रकार से सामग्री का चयन करें इस संबंध में प्राप्त जानकारी की सराहना किया। उन्होंने कहा कि इस कार्यशाला से प्राप्त जानकारी का निश्चित तौर पर हमारे जीवन एवं कार्यों में सही सामग्री खरीदने में सहायता मिलेगी। वहीं कार्यशाला आयोजित करने को लेकर जमशेदपुर से चतरा जिला आए संयुक्त निदेशक, भारत मानक ब्यूरो का अनुमंडल पदाधिकारी चतरा ने जिला प्रशासन की ओर से आभार व्यक्त किया। कार्यशाला में चतरा एसडीओ मुमताज अंसारी, सिमरिया एसडीओ सुधीर कुमार दास, जिला भू अर्जन पदाधिकारी, गौरांग महतो, उप निर्वाचन पदाधिकारी, पूर्णिमा कुमारी, जिला खाद्य संरक्षा पदाधिकारी, अभिषेक आनंद, कार्यपालक दंडाधिकारी, सलमान जफर खिजरी, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, शिवनंदन बड़ाईक, जिला योजना पदाधिकारी, अनूप कुमार समेत उत्पाद अधीक्षक, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित उपस्थित थे।

Related Post