सरायकेला-खरसांवा की गिरती विधि व्यवस्था से सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री चिंतित हैं। सिंहभूम चैम्बर यहां की गिरती विधि व्यवस्था को लेकर चैम्बर अध्यक्ष विजय आनंद मूनका और मानद महासचिव मानव केडिया ने झारखण्ड के माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन, मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, भा.प्र.से एवं पुलिस महानिदेशक नीरज सिन्हा, भा.पु.से. को पत्र लिखकर यहां की स्थिति से अवगत कराया है। उन्होंने कहा कि सरायकेला-खरसांवा औद्योगिक क्षेत्र कोल्हान ही नहीं पूरे राज्य की सबसे बड़ी औद्योगिक क्षेत्र है जहां लगभग एक हजार से अधिक छोटे-बड़े औद्योगिक प्रतिष्ठान हैं जो राज्य सरकार के राजस्व के एक बड़े हिस्से का श्रोत है। लेकिन पिछले कुछ महीनों से यहां का माहौल काफी खराब हुआ है और अपराध चरम पर है। नशीली पदार्थों का गोरखधंधा जोरों पर है, आये दिन हत्यायें हो रही है और अपराधी पकड़ से बाहर है, विधि व्यवस्था की स्थिति दयनीय हो गई है। इन अपराधों से यहां के निवासियों के बीच आक्रोश का माहौल है, व्यवसायियों, उद्यमियों में भय का वातावरण उत्पन्न हो गया है। अगर यही स्थिति बनी रही तो उद्यमी अपने औद्योगिक इकाईयों को बंद करने पर मजबूर हो जायेगा और इससे सरायकेला-खरसांवा औद्योगिक क्षेत्र को ही नहीं राज्य के राजस्व को भी काफी नुकसान होगा। इसलिये इसपर संज्ञान लेकर प्रशासनिक पदाधिकारियों को उचित कार्रवाई इस क्षेत्र में शांति बहाल करने का निर्देश देने की कृपा करेंगे।