Breaking
Sun. May 11th, 2025

आजादी का अमृत महोत्सव आईकॉनिक वीक सप्ताह के तहत आयोजित किया गया सम्मेलन 

चंदवा

 

आजादी का अमृत महोत्सव आईकॉनिक वीक सप्ताह के तहत आयोजित किया गया सम्मेलन

चंदवा संवाददाता मुकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट

इस अवसर पर लोगों को किया जागरूक

 

आजादी का अमृत महोत्सव के तहत पंचायतों में मनाया जा रहा आईकॉनिक सप्ताह

 

चंदवा। आजादी का अमृत महोत्सव आईकॉनिक वीक सप्ताह के तहत कामता पंचायत सचिवालय में सम्मेलन आयोजित की गई, अध्यक्षता मुखिया नरेश भगत ने की संचालन पंचायत समिति सदस्य अयुब खान कर रहे थे,

इस कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए अयुब खान ने लैंगिक और बाल सुलभ समावेशी पर चर्चा करते हुए कहा कि सम्मेलन को संबोधित करते हुए पंचायत समिति सदस्य अयुब खान ने कहा कि आज समाज में महिलाओं के साथ भेदभाव होता है, उन्हें कमजोर वर्ग के रूप में देखा जाता रहा है,

वे घर और समाज दोनों जगहों पर शोषण, अपमान और भेद-भाव से पीड़ित होती हैं, आज समाज में समानता की नजरों से सभी देखना होगा, बराबर का दर्जा उन्हें देना होगा,

समावेशी शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि आज की समय मे शिक्षा क्षेत्र में भी समानता होनी चाहिए, शिक्षा मे भी भेदभाव बरती जाती है, सम्मेलन में रोजगार सेवक मुकेश अग्रवाल, मुखिया नरेश भगत ने भी अपने विचार व्यक्त किए, सम्मेलन में पंचायत समिति सदस्य अयुब खान, मुखिया नरेश भगत, रोजगार सेवक मुकेश अग्रवाल, ग्राम प्रधान पचु गंझु, उप मुखिया सुमन उरांव, वार्ड सदस्य जमरुल खान, सावन परहैया, सुषमा मिंज, अफसाना बीवी, चमेली देवी, एवं

सजमणि देवी, बसंती देवी, अनेशवरी देवी, हलीमा बीवी, नुर मोहम्मद खान, रूसतम खान, रुबी देवी, समशेरा बीवी, पूनम देवी, लालो देवी, राजमनी देवी, सोमारी देवी, सरफराज खान, देव कुमार भोग्ता, फिरदोश खान, शंकर कुमार, अहमद खान, शैलु महली, भुनेश्वर महली,

सनिका मुंडा, बलेश्वर तुरी,

लालधारी तुरी, गिलधारी तुरी सहित बड़ी संख्या ग्रामीण महिलाएं उपस्थित थीं।

Related Post