Breaking
Thu. Dec 5th, 2024

चंदवा में अन्नपूर्णा बीज भंडार में छापेमारी

*चंदवा में अन्नपूर्णा बीज भंडार में छापेमारी*

चंदवा संवाददाता मुकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट

चंदवा। चंदवा के बुध बाजार में अन्नपूर्णा बीज भंडार में लातेहार उपायुक्त आबू इमरान के निर्देश पर लातेहार एसडीएम शेखर कुमार के नेतृत्व में बीज भंडार में लगभग 4 घंटे तक जांच पड़ताल की गई एसडीएम शेखर कुमार ने बताया कि सूचना के आधार पर लातेहार उपायुक्त अब्बू इमरान सर के निर्देश पर अन्नपूर्णा बीज भंडार में छापेमारी चल रही है जिसमें स्टॉक और कई सारे पेपर की जांच की जा रही है

जहां तक नकली खाद और बीज की बात है तो हम लोगों ने सभी कंपनी के बोरे से सैंपल ले लिया है सैंपल की जांच लैब में रांची भेजी जाएगी जांच होने के बाद जो भी खाद बीज के मानक हैं मानक सही नहीं पाए जाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी उमाशंकर सिंह चंदवा वीडियो विजय कुमार सहयोगी सतीश कुमार झा बलबीर सिंह अरुण कुमार अनिता कुमारी रामनाथ यादव अजीत रंजन लव कुमार के देखरेख में छापेमारी की गई।

Related Post