युवा जनशक्ति मोर्चा पार्टी पूरी तरह से एक राजनीतिक पार्टी के रूप में अपनी पहचान बनाने में जुट गई है, पार्टी शिक्षा ,स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर काम करेगी ।साथ ही आगामी चुनाव में भी प्रत्याशियों को चुनावी मैदान में उतारेगी ,यह बातें युवा जनशक्ति मोर्चा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय झा ने आदित्यपुर में आयोजित सदस्यता अभियान कार्यक्रम में कहीं।
युवा जनशक्ति मोर्चा द्वारा सदस्यता अभियान की शुरुआत की जा रही है. कोल्हान में 50 हजार सदस्य बनाने का लक्ष्य रख गया है. अभय झा ने कहा कि उनकी पार्टी का मुख्य उद्देश्य देश के गरीब तबके के लोगों को मुफ्त स्वास्थ्य और शिक्षा उपलब्ध कराना है. उनका फोकस देश के युवाओं पर रहेगा जिन्हें मुफ्त शिक्षा के साथ तत्काल रोजगार सृजन कराना होगा.आज से गरीबों के इलाज पर पार्टी कुल खर्च का 75 फीसदी राशि का सहयोग करने का एलान भी करती है. वही आदित्यपुर क्षेत्र में लगातार बढ़ रहे अपराधिक घटनाओं पर भी प्रतिक्रिया देते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय झा ने कहा कि स्थानीय पुलिस प्रशासन घटनाओं को रोकने में पूरी तरह विफल है, ऐसे में वरीय अधिकारियों को इस्तीफा देना चाहिए, कार्यक्रम में मुख्य रुप से मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नमित सिंह, राष्ट्रीय महासचिव विकास सिन्हा व कोल्हान प्रभारी पवन कुमार श्रीवास्तव मौजूद थे. सदस्यता अभियान के दौरान सरायकेला खरसावां जिला अध्यक्ष महिला सदस्य मुकुल महतो को बनाया गया. सदस्यता अभियान को सुचारू रूप से चलाने में निम्मी राव, पुतुल देवी, दीपक कुमार, उषा त्रिवेदी, पुष्पा देवी आदि का सराहनीय योगदान रहा. मौके पर करीब 50 महिलाओं को सदस्यता ग्रहण कराया गया.
युवा जनशक्ति मोर्चा चुनाव में उतारेगी की प्रत्याशी, सदस्यता अभियान शुरु, कोल्हान में 50 हजार सदस्य बनाने का लक्ष्य

